छात्रों को मिला फेक रोल नंबर, छूट गई बोर्ड परीक्षा,

पंजाब बोर्ड परीक्षा शुरू हो चुकी है. हाल ही में पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा केंद्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक स्कूल के 26 स्टूडेंट्स को फेक रोल नंबर देकर उनका पूरा साल बर्बाद किए जाने की खबर ने सभी को चौंका दिया है.

मार्च 27, 2023 - 22:08
 0  24
छात्रों को मिला फेक रोल नंबर, छूट गई बोर्ड परीक्षा,

पंजाब बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 24 मार्च 2023 से शुरू हुई हैं (PSEB Punjab Board 10th Exam 2023). इसी बीच पंजाब बोर्ड परीक्षा केंद्र से एक ऐसी चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

पंजाब के लुधियाना में स्थित कौंके कलां गांव के एक स्कूल ने अपने 26 स्टूडेंट्स को फेक रोल नंबर बांट दिया है (Fake Roll Number). इसकी वजह से ये स्टूडेंट्स 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो पा रहे हैं. इससे इतना तो स्पष्ट है कि इन बच्चों का यह साल बर्बाद हो गया है. इन स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों ने इसकी शिकायत दर्ज करवा दी है.

लुधियाना के इस प्राइवेट स्कूल पर आरोप लगाया गया है कि यहां के मैनेजर ने इन छात्रों को सही रोल नंबर की जगह पर्ची पर गलत रोल नंबर लिखकर दे दिया. जब ये स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा देने के लिए जगराओं के खालसा स्कूल में बनाए गए एग्जाम सेंटर पर पहुंचे तो एग्जाम सुपरवाइजर ने इन्हें अंदर नहीं जाने दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये स्टूडेंट्स एग्जाम सेंटर के बाहर रोते हुए नजर आए थे.

पीड़ित छात्रों के अभिभावकों ने पंजाब बोर्ड परीक्षा में हुई इतनी बड़ी लापरवाही पर नाराजगी जताई है. कुछ पेरेंट्स ने लुधियाना ग्रामीण एसएसपी के ऑफिस में स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. उनका कहना है कि बच्चों का पंजाबी विषय का पेपर था. रोल नंबर गलत मिलने की वजह से उनकी परीक्षा छूट गई. पेरेंट्स का कहना है कि स्कूल ने इन स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन ही नहीं किया है.

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow