कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ली आखिरी सांस

पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर नटवर सिंह के निधन की पुष्टि की. उन्होंने लिखा कि पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के निधन का समाचार दुखद है. ईश्वर उनके परिजनों को यह क्षति सहने की शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को सदगति प्रदान करें.

अगस्त 11, 2024 - 01:00
अगस्त 11, 2024 - 01:10
 0  11
कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ली आखिरी सांस

देश के पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता नटवर सिंह का 95 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर नटवर सिंह के निधन की पुष्टि की.

रणदीप सुरजेवाला ने एक्स पर लिखा कि पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के निधन का समाचार दुखद है. ईश्वर उनके परिजनों को यह क्षति सहने की शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को सदगति प्रदान करें.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया दुख

वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख जताते हुए एक्स पर लिखा कि भारत सरकार में पूर्व विदेश मंत्री, पद्म विभूषण से सम्मानित कु. नटवर सिंह के निधन का समाचार अत्यन्त दुःखद है प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें.

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow