इजराइली महिलाओं की गाड़ी पर गोलीबारी में 2 की मौत, कमिश्नर बोले- लोग हथियार साथ रखें

अप्रैल 8, 2023 - 00:20
 0  29
इजराइली महिलाओं की गाड़ी पर गोलीबारी में 2 की मौत, कमिश्नर बोले- लोग हथियार साथ रखें

इजराइल की पुलिस के अल अक्सा मस्जिद में की गई रेड के बाद वहां हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। इसके बदले की कार्रवाई में शुक्रवार को वेस्ट बैंक में हुई गोलीबारी में दो इजराइली महिलाओं की मौत हो गई।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक जब महिलाओं पर हमला हुआ तो वो गाड़ी से हमारे इलाके से गुजर रही थी। इस हमले में एक महिला घायल भी हुई है जिसे हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, इस घटना के बाद इजराइल के पुलिस कमिश्नर ने लोगों से कहा है कि वो अपने बचाव के लिए अपने लाइसेंसी हथियारों को साथ रखें।

इससे पहले इजराइल ने शुक्रवार तड़के सुबह गाजापट्टी पर एयरस्ट्राइक की। इजराइल की डिफेंस फोर्स ने एयरस्ट्राइक में दो सुरंगों और दो हथियार बनाने की फैक्ट्रियों को तबाह करने का दावा किया है। इजराइल ने इस ऑपरेशन को ‘द स्ट्रॉन्ग हैंड’ नाम दिया।

एयरस्ट्राइक के बाद गाजा से उग्रवादियों ने भी इजराइल पर रॉकेट दागना शुरू कर दिए, जिसके बाद दक्षिणी इजराइल में एयर रेड सायरन गूंजने लगे। इजराइली सेना ने इसे 2006 के बाद सबसे बड़ा रॉकेट हमला बताया है। उन्होंने इसके लिए फिलीस्तीनी ग्रुप हमास को जिम्मेदार ठहराया।

ये कार्रवाई लेबनान से इजराइल पर हुए रॉकेट हमले के जवाब में की गई। दक्षिणी लेबनान से हुए हमले में 34 से ज्यादा रॉकेट इजराइल की तरफ छोडे़ गए थे। इनमें से 25 रॉकेट को डिफेंस सिस्टम ने गिरा दिया था। इस हमले में दो लोग घायल हुए थे और कई इमारतों, बैंक और गाड़ियों को नुकसान पहुंचा था।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow