अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी को उम्रकैद
उत्तर प्रदेश में वाराणसी की एमपी-एमएलए अदालत ने अवधेश राय की हत्या के 31 साल पुराने मामले में माफिया सरगना मुख्तार अंसारी को दोषी करार देते हुए, उसे सोमवार को उम्रकैद की सजा सुनायी।
कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय के भाई अवधेश राय की 03 अगस्त 1991 की वाराणसी में अजय राय के घर के सामने गोलीमारकर हत्या कर दी गयी थी। अवधेश राय भी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता थे। अदालत ने इस मामले में आज अपराह्न की बैठक में यह फैसला सुनाया।
32 साल पहले 3 अगस्त 1991 को वाराणसी में हुआ यह वही कांग्रेस नेता अवधेश राय हत्याकांड है, जिसकी मुख्तार अंसारी गैंग ने कोर्ट से मूल केस डायरी तक गायब करवा दी थी. इसका खुलासा जब बीते साल (जून 2022) में हुआ तो, कोर्ट कचहरी से लेकर सूबे की सल्तनत और यूपी पुलिस महकमा तक हिल गया था. बहरहाल आइए जानते हैं कि उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के बाद इसी मुख्तार अंसारी के पीछे कभी हाथ धोकर पड़ रहे, पूर्व दबंग पुलिस अफसरान क्या बोले? किसी ने कहा कि मुख्तार अंसारी जिस काबिल था, उसके साथ कानून का चाबुक उसी तरह से आकर वही सब कुछ कर रहा है. जिसका वो असली हकदार था.
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?