पीएम मोदी की 'ज़िद' के कारण बीजेपी कर्नाटक और हिमाचल के चुनावों में हारी: अशोक गहलोत

कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हार के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज़िम्मेदार ठहराया है.

जून 5, 2023 - 21:07
 0  30
पीएम मोदी की 'ज़िद' के कारण बीजेपी कर्नाटक और हिमाचल के चुनावों में हारी: अशोक गहलोत

कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हार के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज़िम्मेदार ठहराया है.

गहलोत का कहना है कि बीजेपी को पीएम मोदी की 'ज़िद' के कारण हार मिली और बीजेपी आने वाले चुनावों में भी हारेगी.

सीएम गहलोत जयपुर में 'लाभार्थी उत्सव' में हिस्सा लेने पहुंचे थे और यहां उन्होंने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बोलते हुए ये बात कही.

गहलोत ने कहा, ''भारतीय जनता पार्टी को हालिया विधानसभा चुनावों (हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक) में प्रधानमंत्री के ज़िद्दी स्वभाव की वजह से हार का सामना करना पड़ा. लोकतंत्र में ज़िद के लिए कोई जगह नहीं है.''

गहलोत ने कहा कि मोदी को हिमाचल प्रदेश के तत्कालीन सीएम ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम अपनाने की सलाह दी थी, लेकिन वो अपनी ज़िद पर अड़े रहे.

बीजेपी को निशाना बनाते हुए गहलोत ने कहा कि राजस्थान के विकास कार्यों को देखते हुए विपक्ष के पास सरकार के ख़िलाफ़ बोलने को कुछ बचा नहीं है.

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow