लड़की ने लगाया 2 बार अबॉशर्न कराने और जबर्दस्ती इस्लाम कबूलने के लिए मजबूर करने का आरोप
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में Love Jihad का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 22 साल की एक लड़की ने हमउम्र मुस्लिम युवक पर पहचान छुपाकर उसे प्रेम में फंसाने और फिर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया है।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में Love Jihad का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 22 साल की एक लड़की ने हमउम्र मुस्लिम युवक पर पहचान छुपाकर उसे प्रेम में फंसाने और फिर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया है। युवती का यह भी कहना है कि युवक उसे इस्लाम कबूल करने का दबाव बना रहा था। जब उसने ऐसा करने से मना किया, तो उसे पीटने लगा।
सकरी क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ साल पहले उसकी पहचान कुम्हारपारा जरहाभाठा के रहने वाले 22 वर्षीय आकिब जावेद से हुई थी। दोनों के बीच बातचीत होने लगी और फिर एक दिन आकिब ने उससे प्यार का इजहार कर दिया। युवती का आरोप है कि आरोपी ने उससे शादी का वादा किया और फिजिकल रिलेशन बनाए। उसका दो बार अर्बाशन भी कराया।
युवती ने कहा कि जब उसने आकिब से शादी की बात कही, तो वो धर्म बदलने का दवाब बनाने लगा। मना करने पर उसे पीटने लगा। युवती का कहना है कि पुलिस ने मारपीट का केस दर्ज कर उसे भगा दिया था। लेकिन जब वो आईजी के पास शिकायत लेकर पहुंची, तब आरोपी के खिलाफ गंभीर आरोपों में केस दर्ज किया गया।
युवती ने शिकायत में कहा कि उसने आकिब से हिंदू रीति-रिवाजों से शादी करने की बात कही, तो वो भड़क उठा। हफ्तेभर पहले भी उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने पहले इसे आपसी विवाद बताकर मामूली धाराओं मे केस दर्ज किया था। फिर युवती आईजी बद्रीनारायण मीणा के पास अपनी शिकायत लेकर गई, तब पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया।
पीड़िता ने खुलासा किया कि पिछले साल आकिब कि जन्मदिन पर उसने अपने गर्भवती होने की खबर दी, तो वो मारपीट करने लगा। जब वो पुलिस में जाने की बात कहने लगी, तो आरोपी माफी मांगने लगा। उसे जबर्दस्ती दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया। युवती का कहना है कि वो एक और बार गर्भवती हुई, तब भी ऐसा ही किया।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?