'दहेज मैं दे दूंगा' सरकारी नौकरी वाली लड़की की खोज में निकला शख्स
वायरल पोस्टर में दिख रहा है कि शख्स ने पोस्टर पकड़ा हुआ है, जिसमें वो लड़की की डिमांड करता दिख रहा है। पोस्टर में लिखा हुआ है कि सरकारी नौकरी वाली लड़की खोज रहा हूं।
सरकारी नौकरी का खुमार सिर्फ महिलाओं ही नहीं बल्कि पुरुषों में भी होता है। ऐसा ही कुछ शख्स के हाथ में दिख रहे वायरल हो रहे पोस्टर में नजर आ रहा है। वायरल पोस्टर में शख्स अपने लिए सरकारी नौकरी वाली लड़की की डिमांड करता दिख रहा है। आईपीएल से शख्स के हाथों पर दिख रहा ये पोस्टर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पोस्टर धीरज गुप्ता नाम के शख्स ने हाथ में पकड़ा हुआ है, जो लखनऊ का रहने वाला है। पोस्टर में लिखा है कि सरकारी नौकरी वाली लड़की विवाह के लिए खोज रहे। दहेज मैं दे दूंगा। इतना ही नहीं, शख्स ने पोस्टर में सबसे नीचे अपना मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ है। पोस्टर हाथ में लिया शख्स आईपीएल मैच देखने पहुंचा है।
देखते ही देखते ये पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। पोस्ट पर कई शादीशुदा लड़कियां भी कमेंट करके बोलीं कि पहले पता होता तो दहेज मिल जाता। ये पोस्ट इंस्टाग्राम पर smartcity_lucknow नाम के पेज पर शेयर किया गया है। पोस्ट को दो लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है।
एक यूजर ने फनी कमेंट करते हुए लिखा कि सिर्फ दहेज देने से काम नहीं चलेगा, बल्कि घर का सारा काम भी करना पड़ेगा। एक ने कहा कि ऐसा काम सिर्फ लखनऊ वाले ही कर सकते हैं। एक ने कहा कि बर्तन और कपड़े धुलोगे? एक और यूजर ने कहा कि जरूर मिलेगी लेकिन घर के सारे काम पति को ही करने पड़ेंगे। एक यूजर ने फनी अंदाज में कहा कि मैं तैयारी तो कर रही हूं लेकिन फिलहाल बेरोजगार हूं।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?