'कानून को मानने के अलावा ज्यादा विकल्प नहीं', जैक डोर्सी के आरोपों पर बोले एलन मस्क

'कानून को मानने के अलावा ज्यादा विकल्प नहीं', जैक डोर्सी के आरोपों पर बोले एलन मस्क

जून 21, 2023 - 10:34
 0  22
'कानून को मानने के अलावा ज्यादा विकल्प नहीं', जैक डोर्सी के आरोपों पर बोले एलन मस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने मंगलवार को कई अमेरिकी हस्तियों से मुलाकात की। जिसमें टेस्ला के प्रमुख और ट्विटर के सीईओ एलन मस्क भी शामिल हैं। इस मुलाकात के बाद मस्क ने ट्विटर के पूर्व मालिक और सीईओ जैके डोर्सी के आरोपों पर अपना पक्ष रखा। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मस्क ने कहा कि भारत में किसी भी अन्य बड़े देश की तुलना में ज्यादा संभावनाएं हैं और वो इसके भविष्य को लेकर अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हैं।

डोर्सी के आरोपों पर मस्क ने कहा कि ट्विटर के पास स्थानीय सरकार की बात मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। सबसे अच्छा हम जो कर सकते हैं वो किसी भी देश में कानूनों का पालन करना है। इससे ज्यादा कुछ करना उनके लिए असंभव है।

उनके मुताबिक अलग-अलग देशों में अलग-अलग नियम-कानून हैं। उनके दायरे में रहकर हम फ्री स्पीच को बढ़ावा दे सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि अगर हमने नियम नहीं माने, तो हम उस देश में बंद हो सकते हैं।

भारत में कब टेस्ला की एंट्री? वहीं भारत में टेस्ला की एंट्री पर उन्होंने कहा कि वो अगले साल देश की यात्रा का प्लान बना रहे। उम्मीद है कि वो भविष्य में इस बारे में कुछ घोषणा करने में सक्षम होंगे। उन्होंने ये भी कहा कि वो अभी कोई घोषणा नहीं करेंगे, लेकिन उन्हें लगता है कि ये भारत के साथ संबंधों में एक महत्वपूर्ण निवेश होगा।

क्या था डोर्सी का आरोप? हाल ही में जैक डोर्सी ने एक इंटरव्यू दिया था। जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या किसी भी सरकार की तरफ से उन पर दबाव डाला गया? इस पर तुरंत उन्होंने भारत का नाम लिया। उन्होंने कहा कि आप भारत का ही उदाहरण ले लीजिए। वहां की सरकार ने ट्विटर को बंद करने की धमकी दी थी। सरकार ने उन पर कई अकाउंट को बंद करने को कहा था। ऐसा नहीं करने पर उनको परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही थी। डोर्सी के इस बयान पर विपक्ष ने खूब हंगामा किया था।


आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow