अमेरिका के लिए रवाना पीएम मोदी, बोले- 'एक साथ हम मजबूत होंगे'

जून 20, 2023 - 10:18
 0  25
अमेरिका के लिए रवाना पीएम मोदी, बोले- 'एक साथ हम मजबूत होंगे'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। अमेरिका रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। पीएम मोदी ने लिखा, अमेरिका में मुझे बिजनेस लीडर, भारतीय समुदाय के लोगों और अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। अमेरिका की यात्रा के दौरान हम भारत और अमेरिका के बीच संबंध को ट्रेड, कॉमर्स, इनोवेशन, तकनीक और अन्य क्षेत्रों में मजबूत करने की कोशिश करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि मैं न्यूयॉर्क सिटी और वॉशिंगटन डीसी में कार्यक्रम में हिस्सा लूंगा।

इसमे योग दिवस कार्यक्रम भी शामिल है जोकि यूएन हेडक्वार्टर में होगा, राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ चर्चा होगी, कांग्रेस के साझा सत्र को संबोधित करूंगा। बता दें कि पीएम मोदी अमेरिका के साथ मिस्र की भी यात्रा पर जाएंगे।

21 जून को न्यूयॉर्क में यूएन के हेडक्वार्टर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पीएम वॉशिंगटन के लिए रवाना होंगे। यहां वह जो बाइडेन के साथ मुलाकात करेंगे। साथ ही उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ रात्रि भोज करेंगे।


आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow