कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या

खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख वांटेड टेररिस्ट हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उसपर 10 लाख रुपए का इनाम था।

जून 19, 2023 - 22:38
 0  27
कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या

कनाडा के Surrey में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। गुरुद्वारा के पास निज्जर को गोली मारी गई। भारत सरकार ने हिंसा की कई घटनाओं और विध्वंसक गतिविधियों में शामिल होने के चलते निज्जर को वांटेड टेररिस्ट घोषित किया था। 

हाल ही में भारत सरकार द्वारा जारी किए गए 41 आतंकियों की लिस्ट में निज्जर का नाम था। NIA (National Investigation Agency) ने 2022 में निज्जर पर 10 लाख रुपए इनाम की घोषणा की थी। पंजाब के जालंधर में हिंदू पुजारी की हत्या के बाद NIA ने यह कार्रवाई की थी। निज्जर मूल रूप से पंजाब के जालंधर का रहने वाला था।

पुजारी की हत्या की साजिश KTF (Khalistan Tiger Force) ने रची थी। कनाडा में रहने वाला निज्जर KTF का प्रमुख था। इससे पहले एनआईए ने निज्जर के खिलाफ भारत के विरुद्ध आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रचने के मामले में चार्जशीट दाखिल की थी।

निज्जर कनाडा के Surrey में स्थित गुरुनानक सिख गुरुद्वारा का प्रेसिडेंट था। उसे गुरुद्वारा के पार्किंग में गोली मारी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो लोगों ने निज्जर पर गोली चलाई। निज्जर कनाडा में रखकर भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में खालिस्तान जनमत संग्रह कराने में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। इसके चलते भारत सरकार ने कनाडा सरकार से अपना विरोध भी दर्ज कराया था। भारत ने कहा था कि कनाडा अपनी जमीन पर भारत विरोधी गतिविधी की इजाजत दे रहा है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow