काफी कोशिश करने के बाद पत्नी नहीं हुई प्रेग्नेंट तो शख्स ने पड़ोसी पर किया केस
वैसे तो दुनिया में कई तरह के अजीबोगरीब कोर्ट केस फाइल किए गए हैं। उन पर जजों की ओर से शॉकिंग फैसले भी दिए गए हैं। आज हम साल 2017 में जर्मनी में हुए एक ऐसे ही कोर्ट केस की कहानी बता रहे हैं। यहां एक शख्स ने अपने पड़ोसी पर उसकी वाइफ को प्रेग्नेंट न कर पाने पर कोर्ट केस किया था और उसे हर्जाना मांगा था। फिर जज ने शख्स के हक में फैसला सुनाते हुए पड़ोसी को दोषी माना।
जर्मनी के रहने वाले शख्स दामेत्रियस सोपोलोस कई सालों से अपनी ब्यूटी क्वीन रह चुकी वाइफ को प्रेग्नेंट करने की किया करता था। इसमें वह हर बार नाकाम हो जाता था ऐसे वो अपनी मेडिकल जांच कराता है, जिसमें उसे बच्चा पैदा करने में असमर्थ बताया जाता है। लेकिन दामेत्रियस की वाइफ को हर हाल में बच्चा चाहिए।
फिर कपल बाहर से किसी शख्स से बच्चा पैदा कराने का फैसला लेता है। ऐसे में उनका एक पड़ोसी फ्रेंक मोज सामने आता है, जिसके पहले से ही दो बच्चे थे। शख्स उसके साथ छह महीने के हिसाब से ढाई हजार डॉलर यानी 1.75 लाख रुपए का कॉन्ट्रेक्ट करता है। इसमें पड़ोसी भरोसा दिलाता है कि वो उसकी वाइफ से रिलेशन बनाकर उसे प्रेग्नेंट कर देगा।
दामेत्रियस ने पड़ोसी को अपनी वाइफ साथ के हफ्ते में तीन रात रहने दिया। इस तरह ये सिलसिला करीब छह महीने तक चलता रहा। दामेत्रियस ने बताया कि 72 बार कोशिश करने के बाद भी जब उसका पड़ोसी फ्रेंक मोज उसकी वाइफ को प्रेग्नेंट नहीं कर पाया तो उसे शक हुआ।
जिसके बाद दामेत्रियस ने अपने पड़ोसी को अपना चेकअप कराने के लिए कहा। लेकिन जांच में पड़ोसी फ्रेंक भी बच्चा पैदा करने में असमर्थ बताया था। सबसे ज्यादा दिलचस्प बात ये थी कि मोज की वाइफ ने इस रिपोर्ट को मानते हुए राज खोला कि उसके दो बच्चों को रियल बाप फ्रेंक नहीं है बल्कि कोई और है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?