'गिल को आउट होने देने वाले फैसले से मुझे ख़ुशी हुई' - ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा

जून 13, 2023 - 22:31
 0  21
'गिल को आउट होने देने वाले फैसले से मुझे ख़ुशी हुई' - ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा

: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल को आउट दिया गया था। कैमरन ग्रीन ने उनका कैच पकड़ा था। इस कैच को लेकर काफी विवाद हुआ था और अम्पायर के ऊपर सवाल भी खड़े किये गए थे।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए फैसले को लेकर खुश होने की बात कही है। मैक्ग्रा के अनुसार अगर भारतीय टीम के खिलाड़ी भी इस तरह का कोई कैच लेते, तो उनको काफी ख़ुशी होती।

मैक्ग्रा ने कहा कि ज्यादातर कैच आउट ही होते हैं। हम उनको नॉट आउट देने के तरीके खोजते हैं। मैं ग्रीन के कैच पर खुश था। अगर भारत की तरफ से यह कैच लिया जाता, तो भी मैं खुश होता। मैं ऑस्ट्रेलिया के नजरिये से नहीं कह रहा लेकिन चीजें इसी तरह होती हैं।

गौरतलब है कि गिल को तीसरे अम्पायर ने आउट दिया था। मैच के चौथे दिन के अंतिम सेशन में उनको आउट दिया गया था। इसके बाद गिल ने अम्पायर पर सवाल उठा दिया था। गिल ने कैच की एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। इसमें दिख रहा था कि गेंद जमीन से टच हो रही थी। फैन्स ने भी गिल की बात का समर्थन किया।

मैच के बाद आईसीसी ने गिल के ऊपर कार्रवाई करने का निर्णय लिया। गिल को कोड ऑफ़ कंडक्ट उल्लंघन करने का दोषी मानते हुए फाइन लगा दिया गया। उनके ऊपर आचार संहिता उल्लंघन के चार्ज लगाते हुए 15 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा दिया गया।

भारतीय टीम के ऊपर भी जुर्माना लगाया गया लेकिन यह किसी और वजह से था। भारतीय टीम निर्धारित समय में ओवरों के मामले में पीछे चल रही थी। इस वजह से टीम इंडिया के ऊपर 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा। ऑस्ट्रेलिया के ऊपर भी 80 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow