12वीं का रिजल्ट जारी, 87.33% पास हुए छात्र, लड़के या लड़कियां, किसने मारी बाजी?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। 87.33 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। छात्र अपना रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in याcbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं
सीबीएसई 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में 6 फीसदी ज्यादा है। इस साल 12वीं में लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68 फीसदी है वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 84.67 प्रतिशत है।
सीबीएसई ने छात्रों के डिजिलॉकर अकाउंट को एक्टिव करने के लिए छह अंकों का एक सिक्योरिटी पिन जारी किया है। जिसे स्कूल अपने एलओसी क्रेडेंशियल्स का उपयोग करकेdigilocker.gov.in. से डाउनलोड कर सकते हैं।
छात्रों को अपने अकाउंट को एक्टिव करने के लिए सिक्योरिटी पिन का इस्तेमाल करना होगा। इससे आप रिजल्ट जारी होने के बाद अपनी मार्कशीट को देख सकते हैं और डिजिटल कॉपियां डाउनलोड कर सकते हैं।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?