जेल से छूटकर प्रेमी के घर पहुंची पाकिस्तानी महिला सीमा, अब गंगा नहाकर करेगी शादी
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में अवैध रूप से रह रही पाकिस्तानी महिला और उसके चार बच्चों को पुलिस ने बीते सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने पाकिस्तानी महिला सीमा के प्रेमी सचिन और उसके पिता को भी गिरफ्तार किया था.
पब्जी पर हुए प्यार की खातिर पाकिस्तान छोड़कर हिंदुस्तान पहुंची सीमा और उसके प्रेमी सचिन को कोर्ट ने जमानत दे दी. सीमा अपने प्रेमी के साथ जमानत मिलने के बाद ससुराल पहुंच गई है. जानकारी के अनुसार, अदालत ने सचिन के घर पर ही रहने और देश नहीं छोड़ने की शर्त पर सीमा की जमानत को मंजूर किया है. जेवर सिविल कोर्ट ने शुक्रवार शाम को पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन, पिता नेत्रपाल की जमानत मंजूर कर ली.
ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में अवैध रूप से रह रही पाकिस्तानी महिला और उसके चार बच्चों को पुलिस ने बीते सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने पाकिस्तानी महिला सीमा के प्रेमी सचिन और उसके पिता को भी गिरफ्तार किया था. पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि महिला और उसके बच्चों को स्थानीय व्यक्ति सचिन ने आश्रय दिया है, जिसकी ऑनलाइन पब्जी के माध्यम से मुलाकात हुई थी. पुलिस ने हरियाणा के पलवल से महिला और उसके बच्चों को गिरफ्तार किया था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 30 साल की महिला सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते होते हुए हिंदुस्तान आई थी. सचिन ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में एक परचून की दुकान पर नौकरी करता था और पब्जी के जरिए 2020 में पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से उसकी दोस्ती हुई थी.
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने बातचीत के दौरान बताया कि वह पाकिस्तान से नेपाल होते हुए हिंदुस्तान पहुंची थी और वहां से ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा पहुंची. सीमा ने बताया कि जेवर के आगे फलेदा कट पर उतरने के बाद सचिन उसको घर लेकर आया था. सीमा का कहना है कि बॉर्डर पर उसने अपने बच्चों के हिंदू नाम बताए थे. सीमा बताया कि अब वह गंगा नहाकर सचिन के साथ शादी करेगी. सीमा अपने बच्चों के साथ रबूपुरा में ही रहना चाहती है. साथ ही बच्चों के साथ सीमा हिंदू धर्म अपनाना चाहती है.
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?