90 मिनट में शराब के 22 शॉट्स लगाने वाले शख्स की मौत
36 साल का शख्स ब्रिटेन से पोलैंड घूमने के लिए आया था। वो क्राकाव के वाइल्ड नाइट क्लब में था। यहां उसने शराब पीनी शुरू कर दी। इसके बाद वह वहीं गिर गया और उसकी मौत हो गई।
कभी कभी मौज मस्ती जिंदगी पर भारी पड़ जाती है। पर्यटन के लिए पोलैंड पहुंचे एक एक ब्रिटिश यात्री की साल 2017 में 90 मिनट में शराब के 22 शॉट पीने की वजह से मौत हो गई थी। पोलिश पुलिस ने हाल ही में 58 लोगों पर पर्यटक की मौत के मामले में संगठित अपराध समूह का हिस्सा होने के आरोप गिरफ्तार किया है। उन्होंने समूह के खिलाफ 700 से अधिक आपराधिक आरोप भी दायर किए कई नाइट क्लबों पर छापा मारा। 90 मिनट में शराब पीने से किसी की जान चली जाए ये बात वाकई हैरान करने वाली है।
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक 36 साल का ये शख्स ब्रिटेन से पोलैंड घूमने के लिए आया था। वो क्राकाव के वाइल्ड नाइट क्लब में था। यहां उसने शराब पीनी शुरू कर दी। इसी बीच एल्कोहॉल पॉइज़निंग की वजह से वो वहीं पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हालांकि ये मामला इतना सीधा भी नहीं था, पुलिस इस घटना के पीछे अलग ही वजह बताई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ब्रिटिश यात्री की मृत्यु के समय उसके ब्लड में अल्कोहल की मात्रा कम से कम 0.4 प्रतिशत थी। विशेष रूप से, अल्कोहल विषाक्तता 0.3 प्रतिशत या उससे अधिक की ब्लड में अल्कोहल की मात्रा होने से होती है। मौत से पहले से पर्यटक ने दो दर्जन हेवी ड्रिंक के शॉट्स लिए और बाद में उसकी मौत हो गई। मौत के बाद क्लब के कर्मचारियों ने उससे 2,200 पोलिश ज़्लॉटी (42,816 रुपये) नकद लूट लिए।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?