क्रेमलिन पर ड्रोन हमला, कीव ने की पुतिन को मारने की कोशिश
रूस ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या की कोशिश की। रूस ने यूक्रेन पर राष्ट्रपति पुतिन की हत्या के उद्देश्य से क्रेमलिन पर ड्रोन हमले की कोशिश करने का आरोप लगाया।
रूस ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हत्या की कोशिश की। रूस ने यूक्रेन पर राष्ट्रपति पुतिन की हत्या के उद्देश्य से क्रेमलिन पर ड्रोन हमले की कोशिश करने का आरोप लगाया। बता दें कि ये आरोप क्रेमलिन ने लगाया है, जिसकी जानकारी रूसी समाचार एजेंसी ने दी।
रूस ने यूक्रेन पर आरोप लगाया कि उसने राष्ट्रपति पुतिन को मारने के असफल प्रयास में क्रेमलिन पर ड्रोन से हमला किया। क्रेमलिन ने कहा कि वह इस हमले को एक सुनियोजित आतंकवादी कार्रवाई के रूप में देख रहा है और जवाबी कार्रवाई करेंगे।
‘Terrorist attack’: Kremlin on unsuccessful drone strike targeting Putin’s residencehttps://t.co/kI53PTykdk pic.twitter.com/A8zJKXjBDK — RT (@RT_com) May 3, 2023
रूस ने कहा कि क्रेमलिन में पुतिन के आवास पर कथित हमले में दो ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि, रूस द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया। क्रेमलिन ने कहा कि ड्रोन हमले में पुतिन घायल नहीं हुए और क्रेमलिन की इमारतों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
रूसी न्यूज एजेंसी आरआईए ने कहा, "क्रेमलिन ने इन कार्रवाइयों को विजय दिवस (9 मई) की परेड की पूर्व संध्या पर एक सुनियोजित आतंकवादी कृत्य और राष्ट्रपति पर हत्या के प्रयास के रूप में देखता है।"
उन्होंने कहा कि विजय दिवस को लेकर पुतिन ने अपने कार्यक्रम में बदलाव नहीं किया है और हमेशा की तरह काम कर रहे हैं। बयान में कहा गया है, "रूसी पक्ष जहां और जब उचित समझे, जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।"
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?