मसाज कराने आए लोगों को करती थीं ब्‍लैकमेल, पीट-पीट कर लड़कियों को ले गई महिला पुलिस

पंजाब के जालंधर में स्‍पा सेंटर पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान महिला पुलिस लड़कियों को पीट-पीट कर ले गई। इस दौरान पुलिस ने छह लड़कियों व एक युवक को राउंडअप किया लेकिन देर शाम सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया।

अप्रैल 11, 2023 - 22:46
 0  33
मसाज कराने आए लोगों को करती थीं ब्‍लैकमेल, पीट-पीट कर लड़कियों को ले गई महिला पुलिस

जालंधर थाना डिवीजन नंबर छह के अंतर्गत आते चुनमुन माल के ग्राउंड माल स्थित स्पा सेंटर में मंगलवार को देह व्यापार के धंधे की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान कई लड़कियां पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगीं, जिन्हें पुलिस ने मौके पर ही काबू कर लिया।

भाग रही लड़कियों को पीट-पीट कर महिला पुलिस अपने साथ ले गई। इस दौरान पुलिस ने छह लड़कियों व एक युवक को राउंडअप किया, लेकिन देर शाम सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया।

थाना छह के प्रभारी दविंदर कुमार ने बताया कि लड़कियां रोके जाने के बावजूद वहां से भाग रही थीं, जिनको पकड़ा गया, लेकिन मारपीट नहीं की गई। थाना प्रभारी दविंदर कुमार ने बताया कि एक युवती ने उनके पास आकर दी शिकायत में बताया था कि करीब डेढ़ माह पहले माडल टाउन में वह काम करने के लिए आई थी।

पीड़ित का आरोप था कि स्पा सेंटर में काम करने वाली महिला ने वहां पर मसाज करने आए व्यक्ति से संबंध बनाने को मजबूर किया। उसका आरोप था कि इसके बाद उसका वीडियो बनाकर उससे ब्लैकमेल किया जा रहा था। पीड़ित ने तीन महिलाओं पर आरोप लगाए कि उक्त तीनों उसे ब्लैकमेल कर मजबूर करती थीं, जिससे परेशान होकर उसने उक्त स्पा सेंटर को लेकर पुलिस को शिकायत दी।

वहीं दूसरी ओर थाना छह की पुलिस पीड़ित की शिकायत मिलने पर टीम सहित मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने स्पा सेंटर में दबिश दी। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से कोई आपत्तिजनक चीज न मिलने से किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow