दीवार में छेदकर लाखों का हार्डवेयर का सामान उड़ा ले गए, CCTV की हार्ड ड्राइव तक नहीं छोड़ी

इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी के निकट स्थित एक हार्डवेयर एवं पेंट्स की दुकान में मंगलवार की रात को चोरों ने सेंध लगा दी। चोर दुकान के पीछे बड़ा छेद कर लाखों रुपये का सामान चोरी कर ले गए।

अप्रैल 26, 2023 - 21:23
 0  17
दीवार में छेदकर लाखों का हार्डवेयर का सामान उड़ा ले गए, CCTV की हार्ड ड्राइव तक नहीं छोड़ी

हरियाणा के रेवाड़ी स्थित इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी के निकट स्थित एक हार्डवेयर एवं पेंट्स की दुकान में मंगलवार की रात को चोरों ने सेंध लगा दी। चोर दुकान के पीछे बड़ा छेद कर लाखों रुपये का सामान चोरी कर ले गए।

चोरों ने पीतल की टोटी व अन्य सामान के खाली डिब्बे वहीं पर छोड़ गए। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की हार्ड ड्राइव भी गायब मिली है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

पुलिस को दी शिकायत में गांव ततारपुर इस्तमुरार के रहने वाले सतेंद्र ने कहा है कि उन्होंने पिछले पांच साल से इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक के पास हार्डवेयर एवं पेंट्स की दुकान की हुई है। शाम करीब आठ बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे।

अगले दिन वह सुबह करीब आठ बजे उन्होंने दुकान खोली तो अंदर रखा सामान बिखरा हुआ था। जांच करने पर दुकान की पीछे की दीवार में एक बड़ा सा छेद दिखाई दिया। 

सतेंद्र के अनुसार चोर दुकान से सेनेटरी, हार्डवेयर व पेंट्स का सामान चोरी कर ले गए। दुकान से चोरी हुई टोंटियां व बाथरूम का अधिकतर सामान पीतल का था और उनकी कीमत भी अधिक थी।

इसके अतिरिक्त चोर पेंट के डिब्बे भी चोरी करके ले गए है। दुकान से करीब आठ लाख रुपये का सामान चोरी हुआ है। चोरी की सूचना के बाद सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।

चोरों ने वारदात के लिए दुकान के पीछे टाइलें लगा कर पहले स्टैंड बनाया और फिर रोशनदान की जगह से दीवार तोड़ कर बड़ा सा छेद बना कर अंदर घुस गए। मौके पर पैरों के निशान मिले है, जो काफी दूर तक खेतों से हाेते हुए सड़क तक बने हुए थे।खाली डिब्बे भी खेत में पड़े हुए मिले है।

अंदेशा है कि चोरों ने अपना वाहन दूर खड़ा किया हुआ था। चोर दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की हार्ड ड्राईव भी चोरी कर ले गए। सदर थाना पुलिस ने सतेंद्र की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow