Russia Ukraine War की पहली बरसी पर शी जिनपिंग ने बनाया ये प्लान

रूस और यूक्रेन की जंग को आज एक साल पूरे हो गया. 24 फरवरी 2022 को रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान किया था. जंग किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. अब माना जा रहा है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जंग को खत्म कराने का प्लान बनाया है.

फ़रवरी 25, 2023 - 19:17
 0  22
Russia Ukraine War की पहली बरसी पर शी जिनपिंग ने बनाया ये प्लान

रूस और यूक्रेन की जंग को आज एक साल पूरा हो गया है. इस एक साल में यूक्रेन को इतना नुकसान हुआ कि वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन को दोबारा बसाने के लिए 50 लाख करोड़ की जरूरत होगी. रूस और यूक्रेन की जंग कब थमेगी इसके बारे में कोई नहीं जानता. लेकिन इस बीच इस जंग को रोकने का एक नया रोडमैप  बनता दिख रहा है. 

मॉस्को में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के विदेश मामलों के सबसे वरिष्ठ अधिकारी वांग यी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की है. वांग यी की इस यात्रा को इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि इसे रूस यूक्रेन जंग के बीच चीन का शांति प्लान माना जा रहा है. दरअसल वैश्विक स्तर पर चल रहे तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुतिन ये कह चुके हैं कि रूस और चीन के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग बहुत जरूरी है ताकि दुनिया के हालात को स्थिर किया जा सके. चीन वही देश है जिसने अभी तक रूस यूक्रेन युद्ध की निंदा नहीं की है. लेकिन अब कहा जा रहा है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग बहुत जल्द मॉस्को का दौरा कर सकते हैं.

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow