बंगाल में कुर्मी समाज के आंदोलन से 64 ट्रेनें रद्द

तीन दिनों में 225 से ज्यादा ट्रेने प्रभावित, एसटी कैटेगरी में शामिल करने की मांग

अप्रैल 7, 2023 - 19:47
 0  27
बंगाल में कुर्मी समाज के आंदोलन से 64 ट्रेनें रद्द

पश्चिम बंगाल में कुर्मी समाज के आंदोलन के कारण शुक्रवार को 64 ट्रेनें कैंसिल कर दी गईं। समाज के लोग पिछले 3 दिनों से खुद को OBC से ST कैटेगरी में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। पिछले 72 घंटे में दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर-टाटानगर और आद्रा-चांडिल डिवीजन से गुजरने वाली 225 से अधिक ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं। कुछ को डायवर्ट भी किया गया है।

इससे पहले भी कुर्मी समाज के लोगों ने सितंबर 2022 में कुछ रेलवे रूट को पांच दिनों तक बंद कर आंदोलन किया था। कुर्मी समाज के विभिन्न संगठन 5 अप्रैल से दक्षिण दिनाजपुर, पुरुलिया, झारग्राम और पश्चिम मेदिनीपुर सहित राज्य के कई अन्य जिलों में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

कुर्मी समाज के लोगों की 3 मुख्य मांग है-

  • अनुसूचित जनजाति के रूप में मान्यता मिले
  • कुर्माली भाषा 8वीं अनुसूची में शामिल हो
  • सरना धर्म को मान्यता मिले|

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow