ईद पर ममता बनर्जी की योगी को धमकी! - 'ठोक दो-ठोक दो क्या करते हो, मुसलमान एक साथ आए तो'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। वे (बीजेपी) नफरत की राजनीति कर रहे हैं... मैं अपनी जान देने के लिए तैयार हूं लेकिन देश को बांटने नहीं दूंगी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि कुछ लोग नफरत की राजनीति करके देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपनी जान देने के लिए तैयार हैं लेकिन देश को बांटने नहीं देंगी। ममता बनर्जी ने कोलकाता के रेड रोड पर ईद की नमाज के लिए एकत्रित लोगों से बात कर रही थीं। उन्होंने नमाज के लिए आए मुसलमानों से कहा कि वे एकजुट हों और यह सुनिश्चित करें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 2024 के लोकसभा चुनावों में परास्त हो।
बीजेपी पर देश के संविधान को बदलने का आरोप लगाते हुए बनर्जी ने कहा, 'वह पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय नागरिक पंजी लागू होने नहीं देंगी।' उन्होंने कहा, 'मैं (अपने राजनीतिक विरोधियों के) धन बल और केंद्रीय एजेंसियों से लड़ने के लिए तैयार हूं लेकिन मैं अपना सिर नहीं झुकने दूंगी।' तृणमूल कांग्रेस केंद्रीय एजेंसियों पर राजनीतिक उद्देश्य के साथ उनकी पार्टी पर कार्रवाई करने का आरोप लगाती है।
अल्लाह से दुआ करो, इसी हिम्मत रोक दो, इसकी दादागिरी रोक दो। कहता है ठोक दो ठोक दो, क्या ठोक कर ठोक करते हैं, अगर हम साथ आ गए तो आपकी कुर्सी गिर जाएगी। ठोक दो-ठोक दो चला जाएगा। अगले साल जब हम यहां मिलेंगे, तो मैं उस कुर्सी पर बदलाव लाकर ही आऊंगी।
ममता ने कहा, 'एक साल में यह तय करने के लिए चुनाव होंगे कि हमारे देश में कौन सत्ता में आएगा। हमसे वादा करिए कि हम एकजुट होंगे और विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ लड़ेंगे। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम सभी अगले चुनावों में उन्हें सत्ता से बाहर कर दें। अगर हम लोकतंत्र को बचाने में नाकाम रहे तो सबकुछ खत्म हो जाएगा।'
बंगाल की सीएम ने कहा, 'हम बंगाल में शांति चाहते हैं। हम दंगे नहीं चाहते। हम शांति चाहते हैं। हम देश में बंटवारा नहीं चाहते। जो लोग देश को विभाजित करना चाहते हैं - मैं आज ईद पर वादा करती हूं, मैं अपनी जान देने को तैयार हूं, लेकिन मैं देश को विभाजित नहीं होने दूंगी।'
ममता ने कहा, 'मैं आपसे बस इतना ही कहना चाहती हूं कि शांत रहें, किसी की न सुनें। एक गदर पार्टी (बीजेपी) जिसके साथ मुझे लड़ना है, मुझे एजेंसियों से भी लड़ना है - मैं उनसे लड़ती हूं क्योंकि मेरे पास ऐसा करने का साहस है लेकिन मैं झुकने को तैयार नहीं हूं।'
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






