बंगाल के 700 बूथों पर सोमवार को दोबारा वोटिंग, हिंसा के बाद राज्य चुनाव आयोग का फैसला
पश्चिम बंगाल के उन बूथों पर दोबारा मतदान होंगे जहां शनिवार को वोटिंग अमान्य करार दी गई थी। राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, पुरुलिया, बीरभूम, जलपाईगुड़ी और दक्षिण 24 परगना में सोमवार को पुनर्मतदान होगा।
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हुई हिंसा के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक बंगाल के 700 बूथों पर सोमवार को दोबारा मतदान होगा। निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने बताया कि आयोग ने जिन बूथ पर मतदान को अमान्य घोषित कर दिया गया था, वहां 10 जुलाई को पुनर्मतदान कराने का आदेश दिया है।
शनिवार को 74 हजार पंचायतों के लिए वोटिंग हुई। इस दौरान अलग-अलग जगह हुई हिंसा में 16 की मौत हो गई। मुर्शिदाबाद, कूचबिहार, उत्तर और दक्षिण 24 परगना हिंसा के केंद्र बिंदु रहे। बीजेपी ने राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर बंगाल के कुछ बूथों पर दोबारा मतदान की मांग की।
बीजेपी ने रविवार को आरोप लगाया कि राज्य में पंचायत चुनावों के दौरान केंद्रीय बलों को जानबूझकर तैनात नहीं किया गया। इसपर, टीएमसी ने कहा कि इस बात की कोई गारंटी नहीं थी कि यदि केंद्रीय बलों को तैनात किया जाता, तो हिंसा नहीं होती। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि अगर संवेदनशील स्थानों पर केंद्रीय (सशस्त्र पुलिस) बलों को तैनात किया जाता, तो इतनी हिंसा नहीं होती।
शनिवार को पंचायत चुनाव के दौरान बंगाल में अलग-अलग स्थानों से हिंसा की घटनाएं सामने आईं। कूचबिहार में टीएमसी वर्कर्स ने बैलेट बॉक्स तोड़े, उसमें पानी डालकर आग लगा दी। कई जगह वर्कर्स बैलेट बॉक्स हाथ में लेकर भागते नजर आए।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?