नर्स बनते ही पति से बोली- मेरी जिन्दगी में कोई और आ गया, तुम दूसरी देख लो
जोहन कलेक्टर के पास पहुंचकर मीनाक्षी की वापसी के लिए मदद मांग रहे हैं उनका कहना है कि मेरी पत्नी अब मुझे पहचानने से भी इंकार कर रही है।

बरेली की SDM ज्योति मौर्य का मामला सामने आने के बाद अब नौकरी मिलने के बाद ‘पतियों को छोड़ने वाली पत्नियों’ की तमाम कहानियां सामने आ रही हैं। यूपी, बिहार के बाद अब मध्य प्रदेश से ऐसी ही खबर सामने आई है, जहां पत्नी को पढ़ाने के लिए पति ने लाखों रुपए खर्च कर दिए लेकिन नौकरी मिलते ही पत्नी ने पहचानने से ही कर दिया।
घटना मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की है, यहां के जोहन भारिया नाम के व्यक्ति अपनी परेशानी लेकर कलेक्टर के पास पहुंचा। जोहन ने बताया कि उनकी पत्नी उनके पास नहीं आ रही है, पत्नी का नाम मीनाक्षी है। मीनाक्षी को लेकर जोहन का कहना है कि शादी के बाद मैंने उसकी पढ़ाई में लाख रुपए से अधिक खर्च कर दिए, अब जब उसको नौकरी मिल गई है तो वह पहचानने से भी इंकार कर रही है।
जोहन के अनुसार, मीनाक्षी पहले से ही शादीशुदा थी लेकिन वह अपने ससुराल ना जाकर मायके में रहती थी। इसी बीच मेरी उससे मुलाकात हुई और परिजनों के दबाव में मैंने बिना किसी को बताये उससे शादी कर ली। वह मेरे साथ रहने लगी और हमारी एक बेटी भी है। वह परीक्षा की तैयारी कर रही थी, उसकी मेहनत देखकर हमने भी मदद करने का फैसला किया।
जोहन ने बताया कि कर्ज लेकर मैंने मीनाक्षी को जीएनएम की ट्रेनिंग करवाई। जब और पैसों की जरूरत पड़ी तो मैंने बीमा पॉलिसी तुड़वा दी लेकिन उसकी पढ़ाई नहीं रुकने दी। मीनाक्षी का सिलेक्शन हो गया और वह खंडवा जिला चिकित्सालय में पोस्ट हो गई। इसके बाद से ही वह बदल गई। जोहन ने कहा कि अब वह कहती है कि उसकी जिंदगी में कोई और आ गया है और तुम दूसरी पत्नी देख लो।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






