24 घंटे के अंदर गिरफ्तार हो सकते हैं इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जल्द ही गिरफ्तार हो सकते हैं। पुलिस की एक टीम इस्लामाबाद से लाहौर पहुंची है।

मार्च 14, 2023 - 21:46
 0  36
24 घंटे के अंदर गिरफ्तार हो सकते हैं इमरान खान
इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अगले 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार हो सकते हैं। पाकिस्तानी मीडिया ने सूत्रों के हवाले से ये बड़ा दावा किया है। इससे पहले इमरान खान को जेल की सलाखों के पीछे डालने के लिए बेताब इस्लामाबाद से एक पुलिस टीम ने लाहौर के लिए हेलीकॉप्टर से उड़ान तक भर दी। इमरान खान के नेतृत्व में सोमवार को उनके हजारों समर्थकों ने लाहौर में मार्च निकाला। वहीं, उनके खिलाफ दो गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद उन्हें गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद पुलिस लाहौर पहुंची।

इमरान खान के समर्थकों ने उन्हें दाता दरबार ले जा रहे काफिले पर गुलाब की पंखुड़ियां फेंकी। तोशाखाना मामले में अदालत में पेश न होने और पिछले साल एक जनसभा को संबोधित करते हुए महिला न्यायाधीश को धमकी देने के मामले में खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के मुताबिक, खान के खिलाफ दो गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद इस्लामाबाद पुलिस पीटीआई प्रमुख को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष हेलीकॉप्टर से लाहौर पहुंची, जिसके बाद खान अपने जमां पार्क निवास से मार्च की अगुवाई के लिए रवाना हुए।

FIR में कहा गया कि इमरान ने सरकारी अधिकारियों को उनके खिलाफ जांच करने पर धमकी थी। मजिस्ट्रेट अली जावेद ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। इमरान खान पर आतंकवाद की धाराएं भी लगाई गई थीं। लेकिन बाद में इसे हटा लिया गया। दो अदालतों ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। इसके अलावा तोशाखाना केस से जुड़े मामले में भी उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया है। इस मामले में उनकी गिरफ्तारी के लिए 5 मार्च को पुलिस पहुंची थी।

सूत्रों के मुताबिक इस्लामाबाद और लाहौर पुलिस के अधिकारियों ने मीटिंग की। इस मीटिंग में फैसला हुआ कि इमरान को गिरफ्तार करने में पुलिस पूरी तरह से समर्थन देगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पुलिस की टीम बिना किसी दिक्कत के इमरान खान के जमां पार्क पहुंचे। पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए जाने से पहले उनके मुख्य सुरक्षा अधिकारी से संपर्क करेगी। इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने 20 अगस्त 2022 को एक रैली के दौरान जिला जज जेबा चौधरी को धमकी दी थी।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow