जयपुर में बन रहा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम चौंप
चौंप स्टेडियम राजस्थान के लिए हिंदुस्तान जिंक ने 300 करोड़ रुपए दिए हैं। 200 करोड़ रुपए और देंगे। स्टेडियम अनिल अग्रवाल के नाम पर और प्रबंधन आरसीए के पास होगा।
राजस्थान में इतिहास रचा जा रहा है। राजधानी जयपुर के पास दिल्ली रोड पर गांव चोंप में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाया जा रहा है। इसे दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होने का गौरव हासिल होगा। चोंप स्टेडियम अनिल अग्रवाल के नाम पर होगा।
चोंप क्रिकेट स्टेडियम जयपुर राजस्थान के पहले चरण के लिए वेदांता समूह की हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने 300 करोड़ रुपए दिए हैं। दूसरे चरण के निर्माण के लिए 200 करोड़ रपए और देने का आश्वासन दिया है। चोंप स्टेडियम का नाम भले ही अनिल अग्रवाल के नाम पर रखा जाए, मगर इसका प्रबंध का पूरा जिम्मा राजस्थान क्रिकेट ऐशासिएशन (आरसीए) के पास होगा।
एक दिन पहले ही हिंदुस्तान जिंक और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के बीच एमओयू हुआ है। इस पर आरसीए सचिव भवानी शंकर सामोता और हिंदुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर वेदांता समूह की चेयरपर्सन प्रिया अग्रवाल ने कहा कि हमें विश्व स्तरीय सुविधा कायम करने का अवसर मिला है। इससे खेल और खिलाड़ी दोनों को फायदा होगा।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत राजस्थान क्रिकेट (आरसीए) के अध्यक्ष हैं। उनका कहना है कि चोंप स्टेडियम पहले फेज में 40 हजार दर्शक क्षमता के साथ अक्टूबर में बनकर तैयार हो जाएगा। पूर्व में गहलोत ने कहा था कि चोंप स्टेडियम को बनाने में पहले चरण में करीब 400 करोड़ खर्च होंगे। सौ करोड़ का बैंकों से कर्ज लिया जाएगा।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?