साक्षी, विनेश और बजरंग को ट्रॉयल में छूट: ओलंपियन योगेश्वर दत्त ने पूछा-क्या इसलिए धरना दिया था?

भारतीय ओलंपिक संघ के एडहॉक पैनल ने छह पहलवानों को इंटरनेशनल इवेंट के लिए सेलेक्शन ट्रायल देने की छूट दे दी है।

जून 23, 2023 - 20:43
 0  27
साक्षी, विनेश और बजरंग को ट्रॉयल में छूट: ओलंपियन योगेश्वर दत्त ने पूछा-क्या इसलिए धरना दिया था?

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के धरने की अगुवाई करने वाले पहलवानों को एशियाई खेलों और वर्ल्ड चैंपियनशिप की सेलेक्शन टीम के लिए ट्रॉयल में छूट दे दी गई है। भारतीय ओलंपिक संघ के एडहॉक पैनल ने छह पहलवानों को इंटरनेशनल इवेंट के लिए सेलेक्शन ट्रायल देने की छूट दे दी है। पहलवानों को मिली इस छूट के बाद कई साथी पहलवान नाराज हो गए हैं। ओलंपियन योगेश्वर दत्त ने इसे पहलवानी का काला दिन बताते हुए पूछा कि क्या ये लोग इसी के लिए धरना दे रहे थे। जबकि कुछ लोग इसे धरना-प्रदर्शन खत्म कराने की अमित शाह से हुई डील की बात कह रहे हैं।

एशियाई खेलों व वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में छह पहलवानों साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, संगीता फोगाट, सत्यव्रत कादियान, जितेंद्र किन्हा को ट्रायल देने की आवश्यकता नहीं है। इनको अब केवल ट्रायल में विजेता पहलवानों से एक इवेंट में हराना है। यह भी छह पहलवान 5 अगस्त से 15 अगस्त के बीच ट्रायल के विजेताओं से भिड़ेंगे।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow