किम का आदेश- फॉरेन शो देखा तो बच्चे-पेरेंट्स जेल जाएंगे, मजदूरी भी कराई जाएगी

नॉर्थ कोरिया में हॉलीवुड फिल्में बच्चों के लिए बैन

मार्च 1, 2023 - 22:01
 0  25
किम का आदेश- फॉरेन शो देखा तो बच्चे-पेरेंट्स जेल जाएंगे, मजदूरी भी कराई जाएगी

नॉर्थ कोरिया में बच्चों का हॉलीवुड मूवी या सीरीज देखना अब अपराध हो गया है। यहां तानाशाह किम जोंग ने आदेश जारी कर कहा- अगर बच्चे हॉलीवुड मूवी या सीरीज देखते हैं तो उन्हें और उनके माता-पिता को जेल हो सकती है। इतना ही नहीं, उनके पेरेंट्स को 6 महीने के लिए लेबर कैंप में भेजकर मजदूरी कराई जाएगी।

नॉर्थ कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में मीटिंग के दौरान नए कानून की घोषणा करते हुए कहा गया कि मां-बाप को समय-समय पर इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनके बच्चे क्या देख रहे हैं। अगर पेरेंट्स घर पर बच्चों की अच्छे से परवरिश नहीं करेंगे तो वो बड़े होकर कैपिटलिज्म की तारीफ करेंगे और एंटी-सोशलिस्ट हो जाएंगे।

बता दें कि नॉर्थ कोरिया में पहले से ही हॉलीवुड मूवी और सीरीज देखना बैन है, लेकिन अभी तक वहां सजा इतनी कठोर नहीं थी। अभी तक सिर्फ फिल्म देखने वाले बच्चों के लिए ही सजा थी। अब बच्चों के साथ उनके माता-पिता को भी सख्त सजा देने का ऐलान किया गया है। बच्चों को 5 साल तक की सजा दी जाएगी।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow