केरल राज्यपाल आरिफ मोहम्‍मद ने कहा कि कुरान में तीन तलाक का कहीं जिक्र नहीं है।

तीन तलाक पर अब 40 कोड़े नहीं मार सकते इसलिए होती है जेल - केरल राज्‍यपाल

फ़रवरी 23, 2023 - 21:38
फ़रवरी 23, 2023 - 23:50
 0  29
केरल राज्यपाल आरिफ मोहम्‍मद ने कहा कि कुरान में तीन तलाक का कहीं जिक्र नहीं है।

केरल के मुख्‍यमंत्री विजयन पिनाराई ने बुधवार को तीन तलाक के पक्ष में बयान दिया था। उन्‍होंने सवाल उठाया था कि मुसलमानों के लिए ही तलाक को अपराध क्‍यों है बाकी धर्मों में तो तलाक को सिविल कानून के तहत रखा गया है। केरल सीएम के तीन तलाक पर दिए गए इस बयान पर अब केरल के राज्‍यपाल आरिफ मोहम्‍मद ने बयान दिया है।

 तीन तलाक कहीं नहीं है कुरान में भी नहीं है। इसलिए जब तीन तलाक पर सबसे पहले कानून बना तो उस आदमी को 40 कोड़े मारने का प्रावधान रखा गया, लेकिन आज आप 40 कोड़े नहीं मार सकते इसलिए जेल का प्रावधान है|

आरिफ मोहम्मद खान, केरल के राज्यपाल सीएए पर सीएम की टिप्पणी पर कहा वह अपनी बात कहने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन कोई भी देश के कानून को लागू होने से नहीं रोक सकता। उन्‍होंने कहा केरल के सीएम ने जो कुछ भी कहा वह उनकी अपनी व्‍यक्तिगत राय है, लेकिन तीन तलाक अब कोई मुद्दा नहीं रहा, कानून 2019 में लागू हो गया। इस कानून के लागू होने के बाद से बहुत सी महिलाओं और बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो गया है। अगर किसी को इससे समस्या है तो मैं क्या कर सकता हूं।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow