महिला कांस्टेबल बोली- पति धर्म परिवर्तन के लिए बना रहा दबाव, हनुमान चालीसा पढ़ने का करता है विरोध
महिला कांस्टेबल बोली- पति बनाता है अप्राकृतिक संबंध:कहा- धर्म परिवर्तन के लिए बना रहा दबाव, हनुमान चालीसा पढ़ने का करता है विरोध
प्रयागराज की एक महिला कांस्टेबल ने अपने पति पर अप्राकृतिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। उसने कहा- इमरान खान ने बताया था कि वह बौद्ध धर्म अपना चुका है। मुझे सर्टिफिकेट भी दिखाया। उसके बाद मुझसे शादी की। अब मुझ पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है। मुझे हनुमान चालीसा पढ़ने से भी रोकता है। शादी से पहले उसने मुझे अपनी पहली पत्नी के बारे में नहीं बताया था। महिला ने शिवकुटी थाने में पति, ससुर और देवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
महिला ने पुलिस को बताया, "मैं हिंदू हूं और अनुसूचित जाति से हूं। साल 2016 में मेरी मुलाकात पुलिस ट्रेनर इमरान खान से हुई। हमारे बीच नजदीकियां बढ़ीं। जिसके बाद हम दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद इमरान ने बताया कि उसका पहले निकाह हो चुका है। लेकिन कोर्ट में तलाक की प्रक्रिया चल रही है।
उसने हमें विश्वास दिलाने के लिए शरीयत के तहत एक कागज भी दिखाया। जिसमें तलाक की बात लिखी गई थी। जो बाद में फर्जी निकला। उसने बौद्ध धर्म अपनाने से जुड़ा जो सर्टिफिकेट मुझे दिखाया था, वह भी फर्जी निकला। वह पहले से दो बच्चों का पिता है। अब मुझे न्याय चाहिए।"
पीड़िता महिला कॉन्स्टेबल ने कहा, "वह हिंदू थी और मुसलमान से शादी की। थाने में सहकर्मी बोलते हैं कि तुम्हें शादी के लिए कोई और नहीं बल्कि मुस्लिम ही मिला था। ताने सुन-सुनकर मैं परेशान हो चुकी हूं। मैं अब जीना नहीं चाहती। न्याय के लिए हर जगह गुहार लगाऊंगी।"
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?