केरल में चर्च की दीवार से जा भिड़ी तेज रफ्तार बस
घटना पठनमथिट्टा के किझावल्लोर की बताई जा रही है। चर्च से टकराने वाली बस राज्य परिवहन निगम (KSRTC) की है। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
शनिवार को केरल में एक तेज रफ्तार बस चर्च से जा टकराई जिससे चर्च की दीवार धराशायी होकर बस के ऊपर गिर गई। चर्च की दीवार से टकराने से पहले बस की एक कार से जोरदार भिड़ंत हुई, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। इस घटना का वीडियो रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
घटना पठनमथिट्टा के किझावल्लोर की बताई जा रही है। चर्च से टकराने वाली बस राज्य परिवहन निगम (KSRTC) की है। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?