कहां है लक्षद्वीप? जहां पीएम मोदी गए थे घूमने, यहां हैं एंजॉय करने के लिए खूबसूरत जगहें, आप भी बना लें प्लान
कहां है लक्षद्वीप? जहां पीएम मोदी गए थे घूमने, यहां हैं एंजॉय करने के लिए खूबसूरत जगहें, आप भी बना लें प्लान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में लक्षद्वीप दौरे पर पहुंचे थे. पीएम मोदी ने गुरुवार को लक्षद्वीप दौरे की कुछ तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में वे स्नॉर्कलिंग और मॉर्निंग वॉक करते नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए भारतीयों से लक्षद्वीप घूमने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग अपने अंदर के रोमांच को अपनाना चाहते हैं, उनके लिए लक्षद्वीप आपकी लिस्ट में होना चाहिए. पीएम मोदी की इस यात्रा के बाद लक्षद्वीप से करीब 754 KM दूर स्थित देश मालदीव सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है. यूजर्स पीएम मोदी के इस कदम को मालदीव के लिए बड़ा झटका मान रहे हैं. आईए जानते हैं कि आखिर लोग ऐसा दावा क्यों कर रहे हैं?
में अगर आप घूमने जा रहे हैं तो मिनिकॉय द्वीप जाना न भूलें. यह लक्षद्वीप का सबसे दक्षिणी और सबसे बड़ा द्वीप है. जो कोच्चि के दक्षिण-पश्चिम में 398 किलोमीटर तक है. इसे स्थानीय लोग मलिकू के नाम से जानते हैं. यह नारियल के पेड़ों से घिरा एक बेहद खूबसूरत टापू है. यहां देखने के लिए लाइट हाउस है. साथ ही यहां का पानी इतना साफ है कि आप समुद्री मछलियों को देख सकते हैं.
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?