केपटाउन में मार्करम का पराक्रम, मुश्किल पिच पर शतक किया कैप्टन के नाम

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्करम ने दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया. उन्होंने टेस्ट करियर का सातवां शतक ठोका. मार्करम ने अपना शतक कप्तान डीन एल्गर के नाम किया.

जनवरी 4, 2024 - 16:18
 0  11
केपटाउन में मार्करम का पराक्रम, मुश्किल पिच पर शतक किया कैप्टन के नाम

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्करम ने केपटाउन टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा. मार्करम ने 99 गेंदों पर अपनी 7वीं टेस्ट सेंचुरी पूरी की. उन्होंने अपना शतक कप्तान डीन एल्गर को डेडिकेट किया. एल्गर ने भी ड्रेसिंग रूम में अपनी सीट पर खड़े होकर तालियां बजाते हुए मार्करम का अभिवादन स्वीकार किया. न्यूलैंड्स की पिच पर जहां पहले दिन कुल 23 विकेट गिरे वहीं दूसरे दिन मार्करम ने आकर खूंटा गाड़ा और उन्होंने यादगार शतक ठोका.

एडेन मार्करम (Aiden Markram)  टेस्ट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले छठे साउथ अफ्रीक बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले एबी डिविलियर्स ने सेंचुरियन में 2020 में 75 गेंदों पर भारत के खिलाफ शतक ठोका था वहीं हाशिम अमला ने साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 87 गेंदों पर सेंचुरी जड़ी थी. साल 1966 में डेनिस लिंडसे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 95 गेंदों पर टेस्ट शतक बनाया था जबकि जोंटी रोड्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरियन में 1999 में 95 गेंदों पर सेंचुरी जड़ी थी. शॉन पॉलक 2001 में श्रीलंका के खिलाफ 95 गेंदों पर शतक जड़ चुके हैं.

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow