लखनऊ एयरपोर्ट पर आज रात से 11 जुलाई तक रात की उड़ानें बंद

लखनऊ में अमौसी स्थत चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर गुरुवार से रात की उड़ानें बंद रहेंगी। नोटम यानी नोटिस टू एयरमैन के अनुसार यह व्यवस्था 11 जुलाई तक लागू रहेगी।

फ़रवरी 23, 2023 - 21:20
फ़रवरी 23, 2023 - 23:50
 0  22
लखनऊ एयरपोर्ट पर आज रात से 11 जुलाई तक रात की उड़ानें बंद

लखनऊ में अमौसी स्थत चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर गुरुवार से रात की उड़ानें बंद रहेंगी। नोटम यानी नोटिस टू एयरमैन के अनुसार यह व्यवस्था 11 जुलाई तक लागू रहेगी।इस अवधि में रनवे की मरम्मत का कार्य चलेगा। विमानन कंपनियों ने अपनी रात की उड़ानों का समय बदल दिया है। विमानों के परिचालन की अवधि सुबह छह बजे से लेकर रात 9:30 तक रहेगी।

दरअसल एयरपोर्ट रनवे के टर्निग पैड की परत उखड़ गई है। इसी स्थान से रनवे पर जहाज उड़ान भरने के लिए इंजन को पूरी ताकत से चलाता है। जुलाई तक इसकी मरम्मत का कार्य चलेगा। इसके लिए डीजीसीए ने एयरपोर्ट प्रशासन को निर्देश दिए हैं। जिन उड़ानों का समय बदला गया है उनमें इंडिगो की कोलकाता लखनऊ, लखनऊ बंगलुरु, लखनऊ पटना, लखनऊ मुम्बई शामिल हैं। एयर एशिया की दिल्ली लखनऊ और लखनऊ दिल्ली उड़ानों का समय बदला है। 

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow