ISL फाइनल में BFC को पेनल्टी शूटआउट में हरा कर ATK Mohun Bagan फिर बना चैंपियन
ISL की सबसे सफल टीम ATK Mohun Bagan ने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया और रिकॉर्ड चौथी बार खिताब अपने नाम किया. लीग स्टेज में ATKMB मुंबई सिटी और हैदराबाद एफसी के बाद तीसरे स्थान पर थी
करीब 6 महीनों के जबरदस्त एक्शन के बाद इंडियन सुपर लीग के नए चैंपियन का फैसला हो चुका है. गोवा के फातोर्दा स्टेडियम में टूर्नामेंट के 9वें सीजन के फाइनल में एटीके मोहन बागान और बेंगलुरू एफसी के बीच खेले गए रोमांचक फाइनल में पेनल्टी शूटआउट से चैंपियन का फैसला हुआ और मोहन बागान ने खिताब अपने नाम कर लिया. निर्धारित समय में 2-2 से बराबरी के बाद ATKMB ने शूटआउट में 4-3 से बाजी मारते हुए रिकॉर्ड चौथी बार ISL का खिताब जीत लिया
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?