अतीक अहमद को सड़क के रास्ते प्रयागराज ला सकती है UP पुलिस

मार्च 26, 2023 - 16:25
मार्च 26, 2023 - 16:26
 0  31
अतीक अहमद को सड़क के रास्ते प्रयागराज ला सकती है UP पुलिस

भारत समाचार की खबर के मुताबिक, गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक को यूपी लाने की यह बड़ी जिम्मेदारी आईपीएस अभिषेक भारती को दी गई है। आईपीएस अभिषेक भारती के नेतृत्व में 45 सदस्यीय टीम गुजरात गई है। जिसमें दो वज्र वाहन और 3 फोर व्हीकल के साथ-साथ 6 गाड़ियां और एक एंबुलेंस भी काफिले में शामिल होगी। अतीक को लेकर पुलिस 27-28 मार्च की रात को प्रयागराज पहुंचेगी और एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश करेंगी। कोर्ट के फैसले के बाद पुलिस दुबारा से अतीक अहमद को कस्टडी में लेगी और उमेश पाल हत्याकांड मामले में पूछताछ करेगी।

यूपी पुलिस के आला अफसर इस बारे में कुछ भी बताने से बच रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अतीक को लाने कई टीम कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर रही है। इसके बाद अतीक से पूछताछ की जाएगी। इस दौरान एक निजी चैनल से बातचीक करते हुए डीजीपी डीएस चौहान ने कहा कि अतीक अहमद पुलिस के लिए सिर्फ एक अपराधी है। अपराधी के साथ कानून के हिसाब से ही पुलिस कार्रवाई करती है। आपको बता दें कि शुक्रवार रात गुजरात पुलिस ने एक व्यापक अभियान के तहत वहां की 17 जेलों में एक साथ छापेमारी की। इस अभियान में 1,700 पुलिसकर्मी शामिल थे।

डीजी (जेल) आनंद कुमार ने बताया कि माफिया से नेता बने अतीक अहमद को जेल में हाई-सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जाएगा। उनके सेल में सीसीटीवी कैमरा होगा। जेल कर्मचारियों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चुना और तैनात किया जाएगा, उनके पास बॉडी वियर कैमरे होंगे। प्रयागराज जेल कार्यालय व जेल मुख्यालय चौबीसों घंटे निगरानी करेगा। प्रयागराज जेल में सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए को जेल मुख्यालय भेजा जा रहा है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow