ब्रिक्स देश
ब्रिक्स ऑन फ़ायर... सुदीर्घ मानव इतिहास में दो सौ वर्षों का पश्चिमी वर्चस्व एक अपवाद है, और, जैसा कि किशोर महबूबानी कहते रहते हैं, वह वर्चस्व अब समाप्त हो रहा है. पाँच देशों के ब्रिक्स समूह में शामिल होने के लिए कई देशों ने निवेदन किया है तथा इसके न्यू डेवलपमेंट बैंक से अनेक देश जुड़ भी चुके हैं.
(ग्राफ़ साभार: द प्रिंट)
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?