भारतीय टीम में वापसी करेगा ये धाकड़ खिलाड़ी, साल 2022 में सबसे अधिक रन बनाने वाले की होगी एंट्री!
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा। नागपुर टेस्ट मैच को जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी दिल्ली में दम दिखाने को बेताब होंगे
साल 2022 में अय्यर ने बनाए थे सबसे अधिक रन
नागपुर टेस्ट में भारतीय मिडल ऑर्डर फ्लॉप रही। श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की गैर मौजूदगी टीम को साफतौर पर खलती हुई नजर आई। श्रेयस अय्यर दूसरे टेस्ट के लिए टीम में वापसी कर सकते हैं। साल 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रेयस ने 1603 रन बनाए हैं, इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं।
ऑस्ट्रेलिया को नागपुर में शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम अब दिल्ली टेस्ट की तैयारियों में जुट गई है। कप्तान रोहित शर्मा दिल्ली टेस्ट को जीतकर सीरीज में अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की कोशिश दूसरे टेस्ट मैच को जीत सीरीज को बराबरी पर लाने की होगी। ऐसे में दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीम कुछ बदलाव कर सकती है। भारतीय टीम के मिडल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है।
ऑस्ट्रेलिया की बढ़ेगी परेशानी अगर श्रेयस अय्यर दूसरे टेस्ट मैच खेलते हैं तो इससे ऑस्ट्रेलिया की परेशानी बढ़ सकती है।
अय्यर टेस्ट में काफी अहम मौकों पर टीम के लिए यादगार पारी खेल चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ अय्यर की सूझबूझ पारी ने भारत को जीत दिलाई थी। अय्यर तकनीकी रूप से काफी सक्षम बल्लेबाज माने जाते हैं। ऐसे में उनके आने से टीम के मिडल ऑर्डर को भी मजबूती मिलेगी। श्रेयस अय्यर चोट के कारण ही भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे। रोहित शर्मा श्रेयस अय्यर की टेस्ट टीम में उपयोगिता को अच्छे से समझते हैं, लिहाजा वह उन्हें मौका देने से चूकेंगे नहीं।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?