दिल्ली-NCR में 5.8 तीव्रता का तेज भूकंप
दिल्ली- NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश्त वाला इलाका रहा और इसकी तीव्रत 5.8 मापी गई है। सबसे तेज झटके जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में महसूस किए गए, वहीं दिल्ली-एनसीआर में भी धरती तेज हिली। इसके अलावा पाकिस्तान के कई इलाकों में भी तेज भूकंप ने लोगों को खौफजदा कर दिया था। बताया जा रहा है कि 9 बजकर 34 मिनट पर ये भूकंप आया और इसके दस्तक देते ही लोग काफी डर गए।
जानकारी मिली है कि दिल्ली-एनसीआर में लोग तुरंत अपने घर से बाहर निकल गए। अभी तक किसी भी तरह की जान-माल की हानी की खबर नहीं है, लेकिन लोगों में डर है। इससे पहले भी दिल्ली में तेज भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं, राजधानी क्योंकि हाई रिस्क जोन में आती है, ऐसे में यहां पर बड़े संकट का खतरा हमेशा बना रहता है। बड़ी बात ये है कि इस साल 24 जनवरी को भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। उस समय भी भूकंप की तीव्रता 5.5 ही रही थी।
भूगोल (Geography) के मुताबिक धरती के अंदर प्लेटों के आपस में टकराने से भूकंप आने की घटना होती है। धरती के अंदर इस तरह की सात प्लेट्स होती हैं। ये सभी लगातार घूमती रहती हैं। इस दौरान कभी-कभी किसी जगह ये प्लेट आपस में टकराती हैं। इसके बाद वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है। प्लेट की सतह के कोने मुड़ जाते हैं। सतह के कोने मुड़ने की वजह से वहां दबाव बनता है। इससे प्लेट्स टूटने लगती हैं। इनके टूटने से अंदर की ऊर्जा बाहर आने लगती है। इससे निर्मित दबाव से धरती हिलती है। इस भौगोलिक घटना को ही भूकंप कहा जाता है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?