जमकर चले लात-घूंसे, फेंकी पानी की बोतल, सेब ,सदन में AAP-BJP के बीच टकराव जारी, पार्षदों में हुई हाथापाई, फेंके गए बक्से
वीडियो में देखिए कैसा था सदन के भीतर का नजारा, जमकर चले लात-घूंसे, फेंकी पानी की बोतल, सेब
मसीडी हाउस के भीतर जिस तरह से कल से भारी हंगामा देखने को मिल रहा है उसके बाद सदन को कई बार स्थगित किया जा चुका है। एमसीडी के छह स्थायी सदस्यों का चुनाव भारी हंगामे की वजह से अभी तक नहीं हो पाया है। पूरी रात सदन के भीतर हंगामा, शोर-शराबा देखने को मिला। सदन में हंगामे को देखते हुए सदन की कार्रवाई को आज पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। सदन के भीतर हंगामे के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमे देखा जा सकता है कि दोनों पार्टी के नेता एक दूसरे के ऊपर सामान फेंक रहे हैं। सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उसमे देखा जा सकता है कि लोग एक दूसरे पर आधा खाया हुआ सेब फेंक रहे हैं। सदन में पार्षदों के बीच हाथापाई का भी वीडियो सामने आया है। कई महिला पार्षदों को आपस में धक्का-मुक्की करते हुए, मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। सदन में भारी हंगामे को देखते हुए अतिरिक्त डीसीपी शशांक जयसवाल ने सिविक सेंटर का निरीक्षण भी किया था। सदन में मारपीट की घटना के बाद भारी सुरक्षा बल को तैनात किया गया था। मेयर की डेस्क के सामने कई पुलिस के जवानों को तैनात किया गया।
आतिशी ने कहा- अगर फिर से वोट कराएं तो दोबारा ये कुछ और मांग करेंगे
तानाशाही और गुंडागर्दी का आचरण हुआ: संजय सिंह
BJP Mayor Candidate @gupta_rekha की हार की बौखलाहट देखिये‼️
Supreme Court के निर्णय के बावजूद, पूरी रात सदन में
▪️हंगामा किया
▪️तोड़फोड़ की
▪️मारपीट और गुंडागर्दी की
और Standing Committee का Election नहीं होने दिया pic.twitter.com/SW3Rs6V88x — AAP (@AamAadmiParty) February 23, 2023
संजय सिंह आगे बोले, एमसीडी के चुनाव में लिखा था कि पोल बूथ पर वोटर मोबाइल ले जा सकता है। अगर गोपनीयता का वायलेशन होता, तो चुनाव आयोग ऐसा क्यों कहता? यहां चुने हुए पार्षद पर रोक लग रही है। क्या चोर छिपा है मन में? एक आदमी वोट देने गया, वोट देकर आ गया, अपना वोट किसी को दिखाया नहीं। तो क्या परेशानी है? मोबाइल लेकर नहीं जाओगे, शर्ट पहनकर नहीं जाओगे, मुस्कुराकर नहीं जाओ, घुटने के बल जाओगे... आखिर ये क्या है...? हमें क्रॉस वोटिंग का डर क्यों होगा?
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?