जमकर चले लात-घूंसे, फेंकी पानी की बोतल, सेब ,सदन में AAP-BJP के बीच टकराव जारी, पार्षदों में हुई हाथापाई, फेंके गए बक्से

वीडियो में देखिए कैसा था सदन के भीतर का नजारा, जमकर चले लात-घूंसे, फेंकी पानी की बोतल, सेब

फ़रवरी 23, 2023 - 12:03
फ़रवरी 23, 2023 - 12:03
 0  19
जमकर चले लात-घूंसे, फेंकी पानी की बोतल, सेब  ,सदन में AAP-BJP के बीच टकराव जारी, पार्षदों में हुई हाथापाई, फेंके गए बक्से

मसीडी हाउस के भीतर जिस तरह से कल से भारी हंगामा देखने को मिल रहा है उसके बाद सदन को कई बार स्थगित किया जा चुका है। एमसीडी के छह स्थायी सदस्यों का चुनाव भारी हंगामे की वजह से अभी तक नहीं हो पाया है। पूरी रात सदन के भीतर हंगामा, शोर-शराबा देखने को मिला। सदन में हंगामे को देखते हुए सदन की कार्रवाई को आज पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। सदन के भीतर हंगामे के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमे देखा जा सकता है कि दोनों पार्टी के नेता एक दूसरे के ऊपर सामान फेंक रहे हैं। सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उसमे देखा जा सकता है कि लोग एक दूसरे पर आधा खाया हुआ सेब फेंक रहे हैं। सदन में पार्षदों के बीच हाथापाई का भी वीडियो सामने आया है। कई महिला पार्षदों को आपस में धक्का-मुक्की करते हुए, मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। सदन में भारी हंगामे को देखते हुए अतिरिक्त डीसीपी शशांक जयसवाल ने सिविक सेंटर का निरीक्षण भी किया था। सदन में मारपीट की घटना के बाद भारी सुरक्षा बल को तैनात किया गया था। मेयर की डेस्क के सामने कई पुलिस के जवानों को तैनात किया गया।

आतिशी ने कहा- अगर फिर से वोट कराएं तो दोबारा ये कुछ और मांग करेंगे

आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, अब फिर से वोट कराएं, तब 50 वोट कराकर फिर से वोटिंग शुरू कराने की मांग करेंगे। ये क्या हो रहा है? जिनके वोट डल गए हैं, उन्हें कैंसल करवा रहे हैं। अब 200 वोट पड़ जाएंगे, तब फिर बीजेपी खड़ी होगी और फिर से वोट करवाएंगे। भाजपा ने 15 साल एमसीडी में शासन किया। अब जनता ने बीजेपी को हरा दिया है, निगम में आम आदमी पार्टी को बहुमत से जिताया है। 5 साल काम करने दीजिए, यदि काम नहीं कर पाते हैं, तो जनता हटा देगी।

तानाशाही और गुंडागर्दी का आचरण हुआ: संजय सिंह

संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, तानाशाही और गुंडागर्दी का आचरण हुआ है। जिन लोगों ने वोट डाल दिया, उसमें भाजपा और आम आदमी पार्टी के भी लोग हैं। एक्ट में मोबाइल फोन नहीं ले जाने का कोई जिक्र नहीं है। हर जगह हार गए हैं। दिल्ली के दो करोड़ लोगों ने हरा दिया, मेयर, डिप्टी मेयर चुनाव में हार गए। अब स्टैंडिंग कमिटी चुनाव में हार रहे हैं। ये हार नहीं पचा पा रहे हैं। संविधान, उच्च न्यायलय को चुनौती दे रहे हैं।

संजय सिंह आगे बोले, एमसीडी के चुनाव में लिखा था कि पोल बूथ पर वोटर मोबाइल ले जा सकता है। अगर गोपनीयता का वायलेशन होता, तो चुनाव आयोग ऐसा क्यों कहता? यहां चुने हुए पार्षद पर रोक लग रही है। क्या चोर छिपा है मन में? एक आदमी वोट देने गया, वोट देकर आ गया, अपना वोट किसी को दिखाया नहीं। तो क्या परेशानी है? मोबाइल लेकर नहीं जाओगे, शर्ट पहनकर नहीं जाओगे, मुस्कुराकर नहीं जाओ, घुटने के बल जाओगे... आखिर ये क्या है...? हमें क्रॉस वोटिंग का डर क्यों होगा?
इस बीच आम आदमी पार्टी ने एक ट्वीट कर बीती रात सदन में हुए हंगामे का एक वीडियो डालकर भाजपा पर आरोप लगाए हैं। भाजपा की मेयर उम्मीदवार रेखा गुप्ता की हार की बौखलाहट देखिए! सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बावजूद, पूरी रात सदन में हंगामा किया, तोड़फोड़ की, मारपीट और गुंडागर्दी की। स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव नहीं होने दिया।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow