विश्व की हर समस्या के समाधान के लिए भारत के पीएम के दृष्टिकोण को महत्व दिया जाता है - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

गृह मंत्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद गरीबों के मन में सपना देखने की उम्मीद जगी है और आने वाले वक्त में जब देश आजादी की शताब्दी वर्षगांठ मनाएगा तब दुनिया में भारत आगे खड़ा दिखेगा

मार्च 17, 2023 - 21:10
 0  38
विश्व की हर समस्या के समाधान के लिए भारत के पीएम के दृष्टिकोण को महत्व दिया जाता है - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि आज विश्व में कोई भी समस्या हो, पूरे विश्व के नेता यह राह देखते हैं कि नरेंद्र मोदी इस समस्या के बारे में क्या बोलते हैं. इसका बहुत बड़ा महत्व है. 2014 से 2023 तक ये बड़ा परिवर्तन आया है. विश्व की हर समस्या के समाधान के लिए भारत के पीएम के दृष्टिकोण को महत्व दिया जाता है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने और कहा- देश के 60 करोड़ लोग जो सभी सपने नहीं देख पाते थे, उन गरीब लोगों के मन में स्वप्न देखने की आशा का संचार मोदी जी की सरकार ने किया है. नरेंद्र मोदी जी ने आज हर भारतीय के मन में एक सपना निश्चित रूप से खड़ा किया है कि जब आजादी की शताब्दी मनाई जाएगी, समग्र विश्व के अंदर भारत सर्वप्रथम होगा. भारत दुनिया में हर क्षेत्र में नेतृत्व कर रहा होगा. 

केंद्रीय गृह मंत्री का कहना था कि आज विश्व में कोई भी समस्या हो, पूरे विश्व के नेता यह राह देखते हैं कि नरेंद्र मोदी इस समस्या के बारे में क्या बोलते हैं. इसका बहुत बड़ा महत्व है. 2014 से 2023 तक ये बड़ा परिवर्तन आया है. विश्व की हर समस्या के समाधान के लिए भारत के दृष्टिकोण, भारत के पीएम के दृष्टिकोण को महत्व दिया जाता है.

जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी कार्यकाल से प्रधानमंत्री मोदी के कामों की तुलना किए जाने के सवाल पर अमित शाह ने बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने कहा- सभी ने अपने-अपने समय में अच्छा काम करने का प्रयास किया है. अपनी-अपनी समझ-शक्ति और समय के हिसाब से काम किया है. क्योंकि हर समय में अलग-अलग चुनौतियां होती हैं. हर व्यक्ति की अलग प्रकार की क्षमता होती है और उसका विजन होता है. मगर सबने अच्छा प्रयास किया है- मैं तो ये मानता हूं. जहां तक मोदी जी का सवाल है,  मोदी जी ने भारत के लोगों के अंदर महत्वाकांक्षा को जीवित करने का काम किया है.

अमित शाह ने कहा कि कोविड से निपटने के लिए भारत की क्षमता पर संदेह करने वाले दुनिया के पंडितों को गलत साबित कर दिया. भारत ने टीकाकरण और टेक्नोलॉजी के माध्यम से कोविड को अच्छी तरह से संभाला. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कश्मीर में निवेश देखा गया है और पर्यटन बढ़ रहा है. वहां हिंसा की घटनाओं में 70% की कमी आई है. पत्थरबाजी पूरी तरह बंद हो गई है. उन्होंने कहा कि यह सब पीएम मोदी की नीतियों के कारण हुआ है.

नरेंद्र मोदी जब से पीएम बने तब से उनका एक ही एजेंडा है कि इस देश के संसाधन में सभी का अधिकार है. हर एक के जीवन के उत्तर को ऊपर लाना है. उन्होंने कहा कि देश में करीब 60 करोड़ लोगों के पास बैंक खाता नहीं था. लगभग 10 करोड़ लोग बिना शौचालय के रह रहे थे और करीब 3 करोड़ घरों में बिजली नहीं थी. बीजेपी के सरकार बनने के बाद 9 साल में हर परिवार के पास बैंक खाता है और हर घर में बिजली और शौचालय है.

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow