भारत मे गहराता दुग्ध उत्पादन संकट

अप्रैल 7, 2023 - 13:17
 0  30
भारत मे गहराता दुग्ध उत्पादन संकट

ढोंगी फ़र्ज़ी गोपूजक समाज इस समय दूध का रिकॉर्ड आयात कर रहा है! दुग्ध क्रांति का दौर खत्म!

आठ सालों में गो संवर्धन के नाम पर हिंसा करने वाला देश दूध की भारी कमी से जूझ रहा है क्योंकि गोपालन बंद होता जा रहा है। आयातित पाउडर ने देसी दुग्ध उत्पादकों को हतोत्साहित कर दिया है , नक़ली है सो अलग !

गाँवों में खेती उजाड़ने को बछड़े बैल घूम ही रहे हैं। गो नीति उत्पादक, उपभोक्ता दोनों के खिलाफ है कि आयात में नेताओं अफ़सरों को कमीशन भी मिलता है।

पाउडर का दूध थैलियों बोतलों में मिल रहा है पर कोई कंपनी इस तथ्य को लिखती भी नहीं है और सरकार सब कुछ छिपानें में विश्वास करती है।

 यह खबर भी समाचार एजेंसी रायटर्स ने ढूँढ निकाली है

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow