नीतीश की कोशिशों को झटका, नवीन पटनायक बोले 2024 में अकेले चुनाव लड़ेगी BJD

मई 11, 2023 - 21:00
 0  27
नीतीश की कोशिशों को झटका, नवीन पटनायक बोले 2024 में अकेले चुनाव लड़ेगी BJD
नीतीश की कोशिशों को झटका, नवीन पटनायक बोले 2024 में अकेले चुनाव लड़ेगी BJD

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को कहा है कि अगले लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी बीजू जनता दल अकेले चुनाव लड़ेगी, जैसा हमेशा लड़ती रही है। नवीन पटनायक की यह प्रतिक्रिया हाल ही में उनसे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद आई है, जो इसके लिए विपक्षी एकता की मुहिम में निकले हुए हैं।

पीएम मोदी से मिले नवीन पटनायक
नवीन पटनायक ओडिशा में विकास से जुड़े मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए दिल्ली आए हुए हैं और उसी मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से ये बातें कही हैं। उन्होंने जदयू सुप्रीमो के भुवनेश्वर यात्रा को 'शिष्टाचार मुलाकात' बताया है और अपनी पार्टी की बीजेपी और कांग्रेस दोनों से बराबर दूरी रखने की बात फिर से दोहराई है।

विपक्ष और बीजेपी दोनों से दूरी बनाकर चलती है बीजेडी
नवीन पटनायक 2000 से ओडिशा की सत्ता में हैं और उनकी बीजेपी देश की उन चुनिंदा दलों में से है, जो विपक्ष और केंद्र में सत्ताधारी बीजेपी के बीच के झगड़ों में तटस्ठ की भूमिका निभाती रही है। कई अहम राष्ट्रीय मसलों पर संसद में बीजेडी ने बीजेपी सरकार का समर्थन भी किया है।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow