खबर दिल्ली से

मार्च 22, 2023 - 16:15
 0  38
खबर दिल्ली से

बजट भाषण में दिल्ली के वित्त मंत्री ने कहा है कि तीन साल के भीतर कचरे के तीन पहाड़ों को हटा दिया जाएगा.

 तीन साल क्या, तीस साल में भी नहीं होगा, यहाँ से हटेगा, तो कहीं और बनेगा. तब तक कुछ और पहाड़ बनेंगे. पड़ोस में उपनगरीय पहाड़ भी उगेंगे.

दिल्ली-ग़ाज़ियाबाद सीमा पर स्थित माउंट ग़ाज़ी के बढ़ने की गति हिमालय से भी अधिक है. यह मानव-निर्मित पहाड़ कुछ ही दिनों में ताजमहल से ऊँचा हो जाएगा, चौड़ाई में तो यह बहुत पहले लाल किले से बड़ा हो चुका है.

 बीच-बीच में अदालतें और पर्यावरण कार्यकर्ता इसकी बढ़त में अवरोध बनते हैं, पर दिल्ली एनसीआर की जनता की निर्बाध सहभागिता तथा कचरा सेठों के अदम्य श्रम से निर्माण कार्य अनवरत चल रहा है.

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow