एक और एशियाई मूल का यूरोपियन प्रधानमंत्री

अप्रैल 6, 2023 - 16:52
 0  25
एक और एशियाई मूल का यूरोपियन प्रधानमंत्री

‼️मनुज बलि नहीं होत है, समय होत बलवान‼️ कुल जमा अभी 75 साल हुए ही हुए हैं जब अंग्रेजों ने भारत विभाजन का सबसे बड़ा ज़ख़्म देते हुए दो मुल्क बना दिये थे- भारत और पाकिस्तान, जिसमें लाखों लोगों की जान चली गई थी और आज भी ये दोनों देशों के रिश्तों में नाशूर बना हुआ है. पर समय का चक्र देखिए और अब ब्रिटेन के प्राइम मिनिस्टर भारतीय मूल के ऋषि_सुनक के बाद आज स्कॉटलैंड के प्रधान मंत्री (First minister) पाकिस्तानी मूल के हमज़ा_यूसुफ़ होने जा रहे हैं और उन्होंने अपने पहले ही भाषण में स्कॉटलैंड की आज़ादी कि माँग को फिर से दोहराया है जिसके लिए ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर ने उन्हें वार्ता के लिए बुलाया है. अर्थात् समय का पहिया ऐसा घूमा की अब भारतीय और पाकिस्तानी मूल के दो नेता ब्रिटेन के विभाजन (स्कॉटलैंड का इंग्लैंड से अलग होने की माँग) की बात करेंगे. यह बात हर उस व्यक्ति और हर उस सत्ता के शहंशाह के लिए है जिसे ये गुमान है कि उसकी ताक़त कभी कम नहीं होगी और वो हमेशा सत्ता में रहेगा. पाकिस्तानी शायर हबीब_ज़ालिब ने कहा था - “तुझसे पहले जो शख़्स यहाँ तख़्तनशी था, उसको भी ख़ुदा होने का इतना ही यक़ीं था.”

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow