खबर फ़्रांस से
फ़्रांस में श्रमिक संगठनों और सरकार की बातचीत असफल हो गयी है. आज देशव्यापी हड़ताल और प्रदर्शन हो रहे हैं. फ़्रांस के राष्ट्रपति यूरोपीय कमीशन की प्रमुख के साथ चीन में हैं. इनसे ना घर संभल रहा है और न यूरोप. चूँकि चीन को पता है कि फ़्रांस और यूरोपीय संघ के अधिकतर देशों ने अपनी संप्रभुता अमेरिका के हाथ में सौंपी हुई है, इसलिए इनके पास चीन के माध्यम से रूस के सामने रखने के लिए कोई ठोस प्रस्ताव नहीं है. मिंस्क समझौते का क्या हुआ, सबको पता है. इस यात्रा से पहले भी अमेरिका की ओर से एक फ़ालतू बयान आया है. ऐसे में इस यात्रा का परिणाम यह होगा कि राष्ट्रपति शी अपने पहले के शांति प्रस्ताव की एक फोटोकॉपी राष्ट्रपति मैकराँ को देकर विदा कर देंगे.
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?