कोरी राजनीति
BJP सांसद संजय जायसवाल ने राहुल गांधी पर राजनीतिक हमला करते हुए कहा कि विदेशी मूल की माँ से जन्मा व्यक्ति देशभक्त नहीं हो सकता!
बीजेपी के और अन्य हिंदुत्ववादी संगठनों के प्रचार प्रसार का एक तत्व हमेशा सोनिया गांधी का विदेशी मूल रहा है ।
संयोग से हमारे विदेश मंत्री जयशंकर की पत्नी जापानी मूल की हैं । बीजेपी/संघ/ हिंदुत्ववाद के पैरोकार स्पष्ट करेंगे कि विदेशमंत्री के बच्चे देशभक्त माने जायेंगे या नहीं?
और आप लोग बताइए कि जिस देश के क़रीब पाँच करोड़ लोग विदेशों में बसे हुए हों । जिसके मूल के अनेक लोग अनेक देशों में प्रधानमंत्री/ राष्ट्रपति/ सांसद और अन्यान्य प्रशासनिक पद सुशोभित करते हों उस देश के एक विशेष विचार के राजनयिकों द्वारा इस तरह की राजनैतिक स्थापनाएँ प्रतिपादित करना किस तरह से उचित है?
मैंने मानवाधिकार का तर्क तो इस बहस में अभी रक्खा नहीं है क्योंकि अन्य सवाल ही बहुत वज़नी थे ।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?