कविता

मार्च 27, 2023 - 01:23
 0  27
कविता

तब मुझे प्रतीत हुआ भयानक

 गहन मृतात्माएँ इसी नगर की

 हर रात जुलूस में चलतीं,

 परन्तु दिन में बैठती हैं

मिलकर करती हुई षड्यंत्र

विभिन्न दफ़्तरों-कार्यालयों,

केन्द्रों में, घरों में।

हाय, हाय! मैंने उन्हें देख लिया नंगा,

 (और कह भी दिया)

इसकी मुझे और सज़ा मिलेगी।

-मुक्तिबोध

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow