'वो एथलीट पहले...', पीटी उषा से मिलने के बाद बोले बजरंग पुनिया
'वो एथलीट पहले...', पीटी उषा से मिलने के बाद बोले बजरंग पुनिया
पहलवान रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पिछले 11 दिनों से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों से मिलने आज भारतीय ओलपिंक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा पहुंचीं। आपको बता दें कि इससे पहले पीटी उषा ने पहलवानों के धरने पर एतराज जताया था। उनका कहना था कि 'पहलवानों को धरने पर बैठने से पहले हमसे बात करनी चाहिए थे, इस तरह से तो वो देश की छवि खराब कर रहे हैं।'
जिस पर धरने पर बैठे पहलवानों ने पीटी उषा के बयान पर निराशा जताते हुए कहा था कि 'उनकी बात सुनकर अच्छा नहीं लगा। वो एक महिला होकर महिला पहलवानों का दर्द नहीं समझ रही हैं। वो सबकी रोल मॉडल रही हैं, ऐसे में सबको उनसे बहुत उम्मीद थी लेकिन उनका ये बयान काफी दुखी करने वाला है। जब एक कद्दावर नेता महिला पहलवानों के साथ गलत करता तब देश की छवि खराब नहीं होती, हम शांति से अपना विरोध प्रकट कर रहे हैं तो इमेज खराब हो रही है। ये सरासर गलत बात है।'
अपने बयान की वजह से पीटी उषा केवल धरना दे रहे पहलवानों के ही निशाने पर नहीं थीं बल्कि वो विरोधी दलों के भी निशाने पर थीं। कांग्रेस और शिवसेना की ओर से उनकी इस बात का विरोध किया गया था। आज पीटी उषा धरना स्थल पर जाकर पहलवानों से मिली हैं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
पीटी उषा से मिलने के बाद पहलवान बजरंग पुनिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'उन्होंने हमसे बात की और कहा कि वो हमारे साथ खड़ी हैं, वो एथलीट पहले हैं बाद में कुछ और। उन्होंने कहा कि वह हमारी समस्या पर गौर करेंगी और जल्द से जल्द इसका समाधान करेंगी। बृजभूषण शरण सिंह के जेल जाने तक हम यहीं रहेंगे।'
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?