शशि थरूर ने कहा- राहुल गांधी ही हैं सरकार के लिए बड़ा खतरा, बीजेपी के लिए मुश्किल होगी आगे की राह
शशि थरूर ने कहा- राहुल गांधी ही हैं सरकार के लिए बड़ा खतरा, बीजेपी के लिए मुश्किल होगी आगे की राह
लोकसभा सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कहा कि बीजेपी को समझ आ गया है कि जिसका वह सालों से मजाक उड़ाते आ रहे थे, उनके लिए असली और बड़ा खतरा वही राहुल गांधी ही हैं. राहुल गांधी की सदस्यता जाना देश के लोकतंत्र के लिए खतरा है. और बीजेपी (BJP) को वोट देने वाले भी मानते हैं कि राहुल गांधी के साथ जो हुआ वो गलत हुआ. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ हुए घटनाक्रम के बाद ‘विपक्षी एकता की हालिया लहर’ का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस (Congress) अन्य दलों के लिए ‘वास्तविक केंद्र बिंदु’ रहेगी, लेकिन यदि वह पार्टी नेतृत्व में होते, तो इस बात की ‘शेखी बघारने’ के बजाय 2024 के आम चुनाव में भाजपा से मुकाबला करने के लिए किसी छोटे दल को विपक्षी गठबंधन के संयोजक की भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करते. शशि थरूर ने एक साक्षात्कार में कहा कि 2019 के मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता के अयोग्य ठहराए जाने की घटना ने ‘‘विपक्षी एकता की आश्चर्यजनक लहर’’ पैदा कर दी है और कई विपक्षी दलों को इस सूक्ति की अहमियत समझ आने लगी है कि ‘‘एकता हमें मजबूत बनाती है और फूट हमें कमजोर करती है.’’
राहुल गांधी के साथ आम लोगों में सहानुभूति: यह पूछे जाने पर कि क्या वह राहुल गांधी को लोकसभा सदस्यता के अयोग्य ठहराए जाने और उनकी दादी एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को 1970 के दशक में सदन की सदस्यता के अयोग्य ठहराए जाने के बीच कोई समानता देखते हैं… इस पर थरूर ने कहा कि ‘‘अयोग्य ठहराये जाने की निंदनीय कार्रवाई एवं कारावास की सजा’’ के बाद राहुल गांधी के प्रति आमजन की सहानुभूति को लेकर कोई शक नहीं है. उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि बड़े विपक्षी दल के प्रमुख नेता को कारावास की सजा देना और संसद में अपनी बात रखने से वंचित कर देना लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि भाजपा को अपना मत देने वाले कई लोगों का भी कहना है कि यह लोकतंत्र के लिए बहुत नुकसानदेह है.’’ यह मामला अब केवल किसी एक व्यक्ति या एक दल का नहीं है, यह हर प्रतिभागी को समान अवसर देकर लोकतंत्र की रक्षा करने का सवाल है.
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?