Cold Storage हादसे में अब तक 8 लोगों की गई जान, 11 को बचाया
संभल जिले में गुरुवार को हुए कोल्ड स्टोर हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 08 हो गई है। वहीं, प्रशासन ने अब तक 11 लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। तो वहीं, NDRF अपने खोजी कुत्तों की मदद से भी मलबे में फंसे हुए मजदूरों को ढूंढ रही हैं। रेस्क्यू किए गए 11 मजदूरों में पांच मजदूरों का टीएमयू मुरादाबाद में इलाज चल रहा है, जबकि 6 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
यह हादसा संभल जिले के चंदौसा थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर रोड स्थित एआर कोल्ड स्टोर में गुरुवार 16 मार्च को हुआ था। प्राप्त समाचार के मुताबिक, एआर कोल्ड स्टोर में गुरुवार 16 मार्च को आलू भरा जा रहा था। इस दौरान क्षमता से अधिक आलू का भराव कर दिया गया, जिससे रैक ओवरलोड हो गई और गिर पड़ी। उसके साथ कोल्ड स्टोर की 90 फीट लंबी छत भी अचानक से भरभराकर ढह गई थी। छत के मलबे के नीचे काम करे करीब 20 से 25 मजदूरों के दबने की आशंका जताई गई थी।
इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के साथ-साथ नडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें आनन-फानन में मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई थी। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने के हादसे में 08 मजदूरों की मृत्यु हो गई है और 11 लोगों को बचाया गया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान चला रही हैं और खोजी कुत्तों की मदद से फंसे लोगों को ढूंढ रहे हैं।
डीआईजी मुरादाबाद शलभ माथुर ने बताया कि मलबे के नीचे फंसे शेष मजदूरों को निकालने के लिए टीमें लगी हुई हैं। अभी तो जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक भवन नया बना हुआ था और इसमें पहली बार आलू का भंडारण किया जा रहा था। कोल्ड स्टोर मालिक की तरफ से प्रशासन जरूरी अनुमति नहीं ली गई थी। बताया कि स्टोर को मानक से अधिक से भरा गया था जिसके दवाब के कारण भवन गिर गया। डीआईजी ने बताया कि कोल्ड स्टोर मालिक अंकुर अग्रवाल और रोहित अग्रवाल के खिलाफ धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?